10.7 C
London
Monday, December 16, 2024

विधायक शिव अरोरा ने नेशनल हाइवे 109 से अटरिया मंदिर होते हुऐ सिडकुल ढाल के आगे तक जाने वाले 4 किलोमीटर लम्बे बहुप्रतिक्षित मार्ग के निर्माण कार्य का फीता काटकर किया शुभारम्भ

रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने बहुप्रतिक्षित रोड जिसको लेकर वर्षो से धरने प्रदर्शन होते रहे सरकार आयी गई, लेकिन अटरिया रोड जहाँ सिर्फ रोड के नाम पर ग़ड्डे नजर आते है, ऐसे में आज रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने नेशनल हाइवे 109 से होते हुऐ अटरिया माता रोड होते हुऐ सिडकुल ढाल से आगे तक 4 किलोमीटर लम्बे हॉटमिक्स मार्ग जो 1 करोड़ 93 लाख की लागत से सड़क के सुदूडीकारण कार्य की शुरुआत फीता काटकर की ,

विधायक शिव अरोरा बोले अटरिया रोड जो अनेको प्रदर्शन का इतिहास बना चुकी है जहाँ आये दिन बड़े बड़े गड्डो के कारण टुक टुक पलटने दुर्घटना की खबर सामने आती रही है जो सड़क सिडकुल जाने के लिये लाइफ लाइन मानी जाती है जिस सड़क का उपयोग हजारों लोग दिन प्रतिदिन करने है साथ ही इस रोड पर ही प्राचीन अटरिया मंदिर है जिसकी बहुत पुरानी मांग है जहाँ दूर दूर से श्रद्धांलू दर्शन हेतु आते है

वही विधायक बनने के बाद से उन्होंने स्थानीय लोगो के आगे संकल्प व्यक्त किया था वह इस रोड का निर्माण करवा के देंगे और विधायक शिव अरोरा अपने वादे पर खरे उतरने में 4 किलोमीटर लम्बे अटरिया मार्ग के निर्माण का शुभारम्भ किया जो आमजन के लिये काफ़ी करगर साबित होगा 2012 के बाद अगर किसी ने इस रोड की सुध ली तों वो विधायक शिव अरोरा है वरना यह रोड सिर्फ धरना प्रदर्शन की प्रतीक बन चुकी थी,

विधायक शिव अरोरा बोले उत्तराखंड को विकास के पथ पर तेजी से आगे ले जाने वाले मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निर्देश और आपके विधायक शिव अरोरा के प्रयास से ऐसे कई बड़ी बड़ी सड़को के निर्माण हों रहे है जो आज तक नहीं हुऐ

उन्होंने कहा अटरिया रोड के निर्माण से आवागमन सुगम व बेहतर होंगा और जनता को गड्डो से निजाद मिलेगी, विधायक बोले हम रुद्रपुर को बेहतर दिशा में में जाने हेतु अथक प्रयास कर रहे है।

वही रोड कार्य शुभारम्भ होने पर स्थानीय लोगो ने जमकर विधायक शिव अरोरा का का फूलमाला व मिठाई खिलाकर आभार जताया जिनके प्रयास से यह रोड आमजन को समर्पित होंगी।

वही कार्यक्रम में राज्यआंदोलनकारी व कांग्रेस नेता हरीश पनेरू भी शामिल हुऐ जो इस रोड के निर्माण की मांग लम्बे वर्ष से धरना देकर व कई जनप्रतिनिधि के आगे उठा चुके है उन्होंने स्वयं कहा की यह रोड आखिर आज जिसका शुभारम्भ विधायक शिव द्वारा हुआ वह उसके लिये शिव अरोरा को बधाई देते है अटल बिहार वाजपेयी व नारयण दत्त तिवारी के बाद अगर विकास की सोच रखने वाला व्यक्ति अगर कोई नजर आया तों वो विधायक शिव अरोरा है जिन्होंने मेरे द्वारा रोड पर धरना प्रदर्शन के बाद इस रोड के निर्माण कार्य को करवाया जो राजनीति में अक्सर कम देखने को मिलता है उनकी सोच विकास को लेकर अलग है वह रुद्रपुर को विकास की राह पर ले जाने के लिये एक अलग दृष्टिकोण से कार्य कर रहे है और विकास करने वाली की सदैव तारीफ होनी चाहिए, वह स्वयं दलगत राजनीति से ऊपर उठ के विधायक शिव अरोरा के कार्य की सरहाना करंते है उनके निमत्रण पर वह इस अटरिया रोड के उद्घाटन अवसर पर आये है उन्होंने कहा सड़क उचित गुणवत्ता की बने यह विभाग सुनिश्चित कर ले क्वाल्टी से किसी प्रकार का समझौता बर्दास्त नहीं किया जायेगा।

इस दौरान प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, हरीश पनेरू, सुरेश कोली, उपेंद्र चौधरी, तरुण दत्ता, प्रीत ग्रोवर,के के दास, रश्मि रस्तोगी फरजाना बेगम, राधेश शर्मा, निमित्त शर्मा, विधान पाण्डेय, बलाई विश्वास, राजेश जग्गा, नरेश उप्रेती, रमेश कालरा, मयंक कक्कड़, प्रमोद मित्तल राजकुमार साह, एसपी यादव, धीरेश गुप्ता, विजय डे, शंकर विश्वास, विकास अग्रवाल, अनमोल विर्क, राजेश कामरा, राजेंद्र राठौर, गिरीश पाल, भीमसेन गुप्ता, मनोज मदान, वासु गुम्बर व अन्य लोग मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here