रुद्रपुर।लगातार मिल रही शिकायतों के बाद आज शाम LIU और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने संयुक्त रूप से मेट्रोपोलिस मॉल में संचालित हो रहे स्पा सेंटरों पर कार्यवाही की है..आज एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी जीतो कंबोज ने टीम के साथ निरीक्षण किया.. निरीक्षण में चार स्पा सेंटरों पर खामियों मिलने पर 40 हजार का जुर्माना लगाया गया है.. आचनक हुई कार्रवाई से स्पा सेंटर संचालको में हड़कंप मच गया..
एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट प्रभारी जीतो कंबोज के मुताबिक को उन्होंने उच्चाधिकारियों के निर्देश पर LIU के साथ मेट्रोपोलिस मॉल पंतनगर उधमसिंहनगर मे स्पा सेंटरों की चेकिंग व सत्यापन का अभियान चलाकर चैकिंग की गयी.. 4 स्पा सेंटरो में सत्यापन न कराए जाने पर व अन्य अनियमितताएं पाए जाने पर माननीय न्यायालय के 10,000 ₹10,000 रुपये के कुल 40,000 रूपये के चालान किए गए.. उन्होंने बताया कि लगातार स्पा सेंटर का निरीक्षण किया जा रहा है.. उन्होंने कहा कि जहां भी खामियां मिलेगी कार्यवाही की जायेगी।