6.8 C
London
Wednesday, December 11, 2024

प्राथमिकता से किया जाए एयरपोर्ट का काम जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने निदेशक एयरपोर्ट ऑथोरिटी पंतनगर को दिए निर्देश

रूद्रपुर। जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने बुधवार को कलेक्टेªट सभागार में एयरपोर्ट विस्तारीकरण की बैठक लेते हुए विस्तृत जानकारी ली। बैठक में उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट व निदेशक पंतनगर एयरपोर्ट मोनिका डेम्बला ने बताया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण हेतु 524 एकड़ भूमि एयरपोर्ट अथॉरिटी को हस्तांरित हो गयी है जिसमे 3 हजार मीटर का रनवे के साथ ही नया टर्मिनल भवन बनाया जायेगा साथ ही आवासीय भवन, संचार उपकरण खरीद व नाईट लैंडिग, कारगो प्रस्ताव भी रखा गया है साथ ही एनएचएआई को सड़क विस्थापन हेतु 103 एकड़ भूमि व 188 करोड़ धनराशि आवंटित हो चुकी है।

जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने निदेशक एयरपोर्ट ऑथोरिटी पंतनगर को निर्देश दिये कि आवंटित भूमि का पिलरबंदी का कार्य प्रारम्भ करें। उन्होने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण की जद में जो भी भवन, कार्यालय आ रहे है उन्हे 31 दिसम्बर तक स्थान चिन्हित कर शिफ्ट करना सुनिश्चित करें। पीडी एनएचएआई ने बताया कि सड़क विस्थापन हेतु 103 एकड़ भूमि आवंटित हो चुकी है, सड़क शिफ्टिंग सर्वे कार्य प्रारम्भ कर दिया गया, सर्वे के अनुसार लगभग 10 एकड़ भूमि की और आवश्यकता हैै। जिस पर जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यकतानुसार भूमि एनएचएआई को आवंटित कर दी जायेगी। उन्होने उप जिलाधिकारी को रेलवे, एनएचएआई के साथ बैठक कर भूमि चिन्हांकन करने के भी निर्देश दिये। उन्होने कहा कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण का कार्य सरकार की प्राथमिकता में है, इसलिए कार्यो को प्राथमिकता से किया जाये, इसमे कोई ढ़िलाई न बरती जाये।

बैठक में अपर जिलाधिकारी अशोक जोशी, पंकज उपाध्याय, निदेशक पंतनगर एयरपोर्ट मोनिका डेम्बला, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, ओसी गौरव पाण्डेय, पीडी एनएचएआई विकास मित्तल, सहायक निदेशक फार्म पंतनगर विश्वविद्यालय डॉ0 अजय प्रभाकर सहित सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here