उधमसिंहनगर पुलिस के हाथ लगी एक और बड़ी सफलता हत्या के प्रयास में शामिल मुख्य आरोपी हिस्ट्री सीटर कुख्यात अपराधी बलजोर सिंह को गिरफ्तार किया है..
आरोपी बलजोर सिंह थाना ट्रांजिट कैंप का हिस्ट्रीशीटर है और पहले भी हत्या के मामले में आजीवन कारावास की सजा काट चुका है। इस मामले में पुलिस ने उसके साथी रवि को भी पकड़ा है, जबकि तीसरा आरोपी फिरोज उर्फ शोएब अभी फरार है.. यह मामला दिनेशपुर के जयनगर कॉलोनी का है, जहां 1 दिसंबर 2024 की शाम को राम प्रकाश सुमन पर जानलेवा हमला किया गया.. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की मदद से तफ्तीश की और घटना में शामिल सिल्वर रंग की अल्टो कार को ट्रेस किया, पूछताछ में पता चला कि वादी की रिश्तेदार से बलजोर सिंह का प्रेम-प्रसंग था, लेकिन रिश्ते खराब होने के बाद उसने हत्या की साजिश रची…
पुलिस ने बलजोर सिंह से घटना में इस्तेमाल हुआ 312 बोर का तमंचा और कारतूस बरामद किया है.. इसके साथ ही वारदात में इस्तेमाल सिल्वर अल्टो कार (UA06G 8183) भी जब्त कर ली गई है.. बलजोर सिंह का आपराधिक इतिहास गंभीर है, जिसमें वह पहले भी हत्या और अन्य जघन्य अपराधों में शामिल पाया गया है.. इस कार्यवाही को एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देश पर पुलिस टीम ने अंजाम दिया.. पुलिस टीम में थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत, 30नि0 मनोज कुमार और 30नि0 प्रदीप भट्ट शामिल थे.. फरार आरोपी की तलाश जारी है और पुलिस ने आश्वासन दिया है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।