गदरपुर। जी हां गदरपुर में पुलिस को आज उस समय सफलता हाथ लगी जब मुखबिर की सूचना पर जुआ खेलते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर पांच जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया है… जुए के फड़ से पुलिस को ₹182000 भी बरामद हुए हैं.. वहीं जुए में शामिल पकड़े गए दो सगे भाई भाजपा नेता के भतीजे बताए जा रहे हैं। दरअसल जब से जिले में तेज तर्रार IPS मणिकांत मिश्रा की तैनाती हुई है तब से लगातार अवैध नशा कारोबारी और जुएं खेलने वालों पर लगातार ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी है..पुलिस की इस कार्यवाही में अजय, गौरव बजाज, आशीष, विपिन कुमार और विक्रम सभी निवासी गदरपुर को पुलिस ने मुखबिर की सूचना के बाद रंगे हाथ जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है।