उत्तरकाशी: उत्तरकाशी में बुधवार को बड़ा हादसा हुआ है। मोरी क्षेत्र स्थित एक गांव में मिट्टी निकालते समय पांच महिलाएं मलबे में दब गईं, इस दर्दनाक हादसे में एक महिला की मौत हो गई।। जबकि चार घायल हैं।
हादसा फिताडी़ गांव में हुआ। मिट्टी निकालने आई 5 महिलाएं मलबे में दब गई। मौके पर ग्रामीण पहुंचे और महिलाओं को बाहर निकाला और सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक एक महिला की मौत हो चुकी थी। इस हादसे में विद्वान सिंह की पत्नी सूरी देवी की मौत हो गई है।
सीओ बरकोट एस एस भंडारी ने बताया की एक महिला की मौत हो गई थी, बाकी चार महिलाओं को हेली एम्बुलेंस के सहारे उत्तरकाशी से देहरादून हायर सेंटर शिफ्ट करवाया गया हैं।