रुद्रपुर।बीते दिनों शहर में कानून व्यवस्था ताक पर रखकर दशहरे के दिन दिनेशपुर थाना क्षेत्र के जाफरपुर में रंजिश के चलते बदमाशों के दो गुटों के बीच जमकर फायरिंग हुई…बदमाशों ने जाफरपुर में पेट्रोल पंप के पास दहशत मचाते हुए हुए 40 राउंड गोलियां चलाई,जिस कारण आसपास के लोग अपने घरों में दुबक गए और क्षेत्र में दहशत का माहौल पैदा हो गया,उधर पुलिस ने जाफरपुर गोलीकांड की वारदात का अंजाम देने वाले चार बदमाशों को गिरफ्तार कर बदमाशों के पास से दो तमंचे और कई जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं जिन्हें जेल भेज दिया…
बताते हैं कि जब बदमाशों को गिरफ्तार करने पुलिस की टोली पहुंची तो बदमाशों की बोलती बंद हो गई और बिना किसी विरोध के बदमाशों ने खुद को पुलिस के हवाले कर दिया…सूत्रों के अनुसार पुलिस ने बदमाशों की जमकर फिटनेस कर बदमाशों की हेकड़ी उतार दी है…दशहरे के दिन घटित हुई इस दुस्साहसिक वारदात को जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने भी काफी गंभीरता से लिया है और यही कारण है की बीते देर रात जब एसओजी और पुलिस की तीन टीम इस वारदात को अंजाम देने वाले अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए कई स्थानों पर दबिश दे रही थी उस दौरान SSP खुद दिनेशपुर थाने में मामले की मॉनिटरिंग कर रहे थे..
और अपराधियों की धर पकड़ के लिए अतिरिक्त पुलिस टीमों को निर्देश दे रहे थे…
इस पूरे मामले की जांच के दौरान पुलिस को यह भी पता चला है कि जाफरपुर गोलीकांड की वारदात को अंजाम देने वाले अपराधी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर हथियारों का जमकर प्रदर्शन करते थे,अपनी-अपनी गैंग का दबदबा दिखाने के लिए बदमाश सोशल मीडिया पर हथियारों के साथ रील और शॉट्स भी बनाते थे…दरअसल बीते 12 अक्टूबर को देर रात आपसी रंजिश को लेकर दिनेशपुर के ग्राम नेतानगर निवासी मनमोहन सिंह और रामपुर जिले के मिलक खानम स्वार निवासी साहब सिंह की गैंग के बीच जमकर गोलीबारी हुई,जिसमें दोनों गुटों के कुल 8 लोग घायल हो गए…
गोलीबारी की सूचना पर जब मौके पर पुलिस पहुंची तो पुलिस ने देखा की मौके पर गोलियों के दर्जनों खोखे पड़े हुए हैं,छानबीन के बाद पुलिस ने मौके से 32 गोलियों के खोखे भी बरामद कर लिए है…
घटनास्थल से पुलिस ने एक थार जीप के साथ बुरी तरह से क्षतिग्रस्त एक कार भी बरामद की है,मौके पर थार गाड़ी पर 8 गोलियों सहित 30 से अधिक और एक दीवार पर 80 से अधिक गोलियों के छर्रे के निशान भी पड़े हुए हैं…
इसके अलावा दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों के टायर भी बदमाशों ने फाड़ दिए थे…उधर प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आपसी रंजिश के कारण दो गेंगों के बीच घटित हुई इस दुस्साहसिक वारदात में रामपुर जनपद के रहने वाले अपराधी प्रवृत्ति के हथियारों से लैस दो दर्जन से अधिक बदमाश भी शामिल बताए जा रहे हैं…पुलिस सूत्रों की माने तो लाइसेंसी हथियारों के अलावा जिन हथियारों से मौके पर बदमाशों ने दर्जनों राउंड फायरिंग कर दहशत मचाई थी वो सभी हथियार भी अवैध थे…फिलहाल पुलिस ने इस पूरे मामले में वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों के दोनों गुटों के 21 लोगों के खिलाफ अटेंप्ट फॉर मर्डर और बलवा सहित 7 धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गोली कांड की वारदात को अंजाम देने वाले सभी बदमाशों का अपराधिक रिकॉर्ड खंगालना भी शुरू कर दिया है…
उधर जिले के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने यह साफ का है कि जिले में अपराध और अपराधियों से पुलिस सख्ती से निपटेगी और जिस भाषा में अपराधी समझेंगे पुलिस उसी भाषा में अपराधियों को जवाब देगी…बहरहाल इस दुस्साहसिक वारदात को अंजाम देने वाले नामजद 21 अपराधियों में से चार अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया,जबकि गोली लगने से घायल 3 अपराधियों का फिलहाल अलग-अलग अस्पतालों में पुलिस की निगरानी में इलाज चल रहा है…फिलहाल गोली कांड की वारदात को अंजाम देने वाले 14 फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए एसओजी सहित पुलिस की चार टीम यूपी और उत्तराखंड के कई स्थानों पर दबिश दे रही है।आज मामले में एसएसपी के आदेश अनुसार फॉरेंसिक टीम द्वारा क्षेत्र में हुई फायरिंग की घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों की फोरेंसिक जांच भी की गई एवं फॉरेंसिक टीम द्वारा वीडियोग्राफी तथा फोटोग्राफी कर साक्षय संकलित किए गए हैं।
कुल मिलाकर कहा जाए तो जिस तरह से बदमाशों ने त्योहारो के सीजन में पुलिस की व्यस्तता का लाभ उठाकर प्री प्लान तरीके से जाफरपुर में गोलियों की तड़तड़ाहट से दहशत फैलाकर लोगों में डर का माहौल पैदा कर दिया है.. इससे पुलिस को भी एक बड़ी चुनौती दी है उसका माकूल जवाब पुलिस को भी अब बदमाशों को उनकी भाषा में जरूर देना चाहिए क्योंकि अगर पुलिस ने पूरे मामले में थोड़ी सी भी लापरवाही दिखाई तो भविष्य में गोली कांड की वारदात को अंजाम देने वाले दोनों गुटों के बदमाशों के बीच फिर से गैंगवार होने की पूरी-पूरी संभावना बनी रहेगी।