ब्यूरो रिपोर्ट टीटीयू। देहरादून में देर रात ट्रांसपोर्ट नगर स्थित पटाखे के गोदाम में अचानक आग लग गई। पटाखे की आवाज आसपास के क्षेत्र में गूंजने लगी।
आवाज सुनकर आसपास के क्षेत्र के लोग डर गए। जैसे ही लोग घरों बाहर निकले, तो देखा कि पास के ही पटाखे गोदाम में भयानक आग लगी है। जिसे देखकर लोग डर से सहम गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी इसके बाद दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। 2 घंटे की मशक्कत के बाद दमकल की टीम ने आग पर काबू पाया।घटना रात 3:45 बजे की बताई जा रही है। जब स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस कंट्रोल रूम को आग लगने की सूचना दी गई। तुरंत दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाना शुरू किया गया। पटाखे से आग की लपटे दूर-दूर तक जा रही थी। जिससे आसपास के क्षेत्र में भी खतरा बना हुआ था। सुबह-सुबह लोग आग देखकर घरों से बाहर निकल गए।कई लोगों ने पटाखे की फैक्ट्री में लगी आग की वीडियो भी बना ली, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। उधर पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पटाखा गोदाम मालिक पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर ली है। आग किन कारणों से लगी है यह अभी तक पता नहीं लग पाया।