रुद्रपुर।जिला खेल अधिकारी जानकी कार्की ने बताया कि 20 से 27 सितंबर तक होने वाले राज्य ओलंपिक खेलों के लिए स्टेडियम में पूरी तैयारियां कर ली गई हैं । महासचिव ओलंपिक संघ डी के सिंह ने बताया कि कल प्रातः 11 बजे राज्य ओलंपिक खेलों का सुभारंभ होगा । मुख्यमंत्री , खेल मंत्री , सांसद व जनपद के सभी विधायकों को आमंत्रित किया गया है ।उन्होंने बताया कि 900 खिलाड़ी पहुंच चुके हैं व लगभग 1500 खिलाड़ी ,कोच, इस्टेक्टर रास्तों में है जो देर रात तक पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि खिलाड़ियों की आवास,भोजन पानी की पूरी व्यवस्था की गई हैं।
नोडल आवास व ट्रांसपोर्ट जिला युवा कल्याण अधिकारी बी एस रावत ने बताया कि खिलाड़ियों के लिए 45 बड़े वाहन लगाए गए हैं तथा गो. ब. प. वि. वि. पंतनगर मैरिज हॉल, किसान एक्टेंसन समिति प्रथम, द्वितीय, वहीं आई जी एच गेस्ट हाउस, फार्मर हॉस्टल डिमेट्री प्रथम, झा इंटर कालेज,नगर निगम हॉल,सरस्वती विद्या मंदिर,शिशु मंदिर आवास विकास, कृष्णा इंटर कालेज, स्पोर्ट्स स्टेडियम वेलोड्रम,स्पोर्ट स्टेडियम बहुद्देशीय हाल, युवा भवन व सिटी क्लब रूद्रपुर मैं की है। जैसे जैसे खिलाड़ी आते रहेंगे आवास व्यवस्था की जायेगी।