रुद्रपुर। कार्य में घोर लापरवाही बरतने पर गिरी चौकी इंचार्ज सहित दो कांटेबल पर गाज…जिले के तेज तर्रार एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चौकी इंचार्ज सहित दो कांस्टेबल को लाइन हाजिर कर दिया है.. आपको बताते चले की जनपद में एसएसपी का चार्ज संभालते ही आईपीएस अधिकारी मणिकांत मिश्रा ने विभाग में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर गाज गिरना शुरू दिया है… मणिकांत मिश्रा के द्वारा की जा रही कार्यवाही से पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है..उधम सिंह नगर जनपद के बाजपुर कोतवाली क्षेत्र की सुल्तानपुर पट्टी चौकी इंचार्ज अर्जुन गिरी समेत एक कांस्टेबल मनोज कुमार और हेड कांस्टेबल दीपक कुमार को लापरवाही बरतने के मामले में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने लाइन हाजिर कर दिया है।