रुद्रपुर। विधायक शिव अरोरा ने 78 वे स्वतंत्रता दिवस पर रुद्रपुर क्षेत्र के विभिन्न कार्यक्रमों में शिरकत की, वही उन्होंने सर्वप्रथम एलाइंस कॉलोनी मे ध्वजारोहण किया,साथ हीं विधायक गाँधी पार्क वन्दे मातरम ग्रुप द्वारा अयोजित कार्यक्रम मे युवाओं के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवर्धन करने पहुँचे , वही विधायक शिव अरोरा ने पुलिस स्थित स्वतंत्रता दिवस के अवसर अयोजित कार्यक्रम मे शामिल हुए जहाँ उन्होंने मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, इसके साथ रमपुरा, कैम्प क्षेत्र मे भी विधायक ने अनेको कार्यक्रम मे शिरकत की।
विधायक शिव अरोरा बोले आज देश 78वा स्वतंत्रता दिवस मना रहा है, जहाँ देशी की आजादी को 77 वर्ष पूर्ण हो गये, लाखो शहादत बलिदान त्याग के बाद देश को आजादी मिली, हम यह नहीं भूलना चाहिए, इस आजादी के पीछे कितने बलिदान त्याग छुपे है 15 अगस्त हमारे लिये एक पर्व से भी कही अधिक है जो हमारे अंदर राष्ट्र प्रेम, देश सेवा, समर्पण भाव को जागृत करती है, विधायक शिव अरोरा ने युवा पीढ़ी को कहा हमको अपने देश के इतिहास को जानना चाहिए जो गर्व की अनुभूति कराने वाला है , देश का लोकतंत्र विश्व मे सबसे मजबूत मना जाता है तो वही बात करे विश्व मानचित्र मे भारत की पहचान नये भारत के रुप मे हो रही है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व मे देश विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है जो अपने आप मे क्रन्तिकारी होगा।
विधायक शिव अरोरा ने समस्त क्षेत्र वासियों व प्रदेश वासियों को 78 वे स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी, विधायक बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर आज हर घर मे तिरंगा बहुत शान और गौरव के साथ लहरा रहा है जो देश की एक जुटता राष्ट्र प्रेम को दर्शाता है।