5.1 C
London
Saturday, December 14, 2024

ट्रांजिट कैंप से गायब नाबालिक समेत दो युवतियों को राजस्थान से किया बरामद, तीन गिरफ्तार, पुलिस को 100 से ज्यादा कैमरे और 2250 किलोमीटर की यात्रा के बाद मिली बड़ी सफलता

*बालिकाओ व महिला की सुरक्षा को लेकर ऊधम सिह नगर पुलिस संजीदा*

 

*ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र से 02 अपहृत बालिकाओ को किया गया सकुशल बरामद।*

 

*अपहृताओं की तलाश हेतु 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरो की सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की गयी शिनाख्त ।*

*पुलिस टीम द्वारा जम्मू कश्मीर व राजस्थान के अतिरिक्त उ०प्र०, हरियाणा में हजारों किमी० की दूरी तय कर किया गया अपहृत्ताओं को सकुशल बरामद।*

*एसएसपी ऊधम सिंह नगर द्वारा पुलिस टीम हेतु की गई 1500 रुपए के ईनाम की घोषणा।*

वादी  उमेश पुत्र स्व० बैजनाथ निवासी वार्ड न० 8 शिवनगर थाना ट्रांजिट कैम्प ने थाना ट्रांजिट कैम्प पर अपनी बालिग व नाबालिग पुत्रीयो के बिना बताये घर से कही चले जाने व काफी खोजबीन के पश्चात ना मिलने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमे उसके द्वारा पंकज निवासी भूतबंगला रुद्रपुर व अन्य द्वारा अपने साथ ले जाने के सम्बन्ध में थाना ट्रांजिट कैम्प मे गुमशुदगी न0 64/24 दर्ज की गयी तथा गुमशुदगी को थाना ट्रांजिट कैम्प मे मुO FIR NO-209/24 U/S 140(3) मे तरमीम कर विवेचना उ०नि० जगत सिह शाही के सुपुर्द की गयी ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी द्वारा उपरोक्त गुमशुदाओ की बरामदगी हेतु निर्देशित किया गया जिसके क्रम मे श्रीमान पुलिस अधीक्षक अपराध, पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर नगर व एएसपी/ क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर  के निर्देशानुसार मे उपरोक्त गुमशुदाओ की शीघ्र बरामदगी हेतु मुझ निरीक्षक के नेतृत्व में टीम गठित करते हुये लगभग 100 से अधिक सीसीटीवी फूटेज चैक किये गये तथा सर्विलान्स व सीडीआर के विश्लेषण के आधार पर उपरोक्त गुमशुदाओ की लोकेशनो को ट्रेस किया गया व संदिग्धों से पूछताछ की गयी तथा मुखबिरो को मामूर किय गये । गुमशुदाओ की लोकेशन जम्मू कश्मीर के अनन्तनाग क्षेत्र में आने के आधार पर दिनांक 08.08.2024 को एक टीम निरीक्षक थाना ट्रांजिट कैम्प के नेतृत्व मे गैर राज्य उत्तर प्रदेश, पजांब, हरियाणा, जम्मू कश्मीर रवाना किया गया तथा एक अन्य टीम को उ०नि० प्रदीप पन्त के नेतृत्व मे गैर राज्य दिल्ली व राजस्थान रवाना किया गया । दौराने तलाश राज्य जम्मू कश्मीर मे जिला अनन्तनाग थाना क्षेत्र कोजीगुंड, चौकी क्षेत्र पर बाजार में सुरागरसी पतारसी करते हुए विभिन्न ईट भट्टो मे संदिग्धों की तलाश की गयी तथा वहां कार्य कर रहे मजदूरो का सत्यापन चैक किया गया अन्त में KHRZWAN BRICK CLAY ईट भट्टे के मजदूरो का सत्यापन करने पर वहां पर संदिग्ध विक्की मिला जिससे गहन पूछताछ पर उसके द्वारा बताया गया।

अभियुक्तो से पूछताछ मे जानकारी प्राप्त हुयी की शिवम द्वारा खुशी से शादी कर ली गयी है जो वर्तमान मे राजस्थान मे किसी ईट भट्टे पर रह रहे है इस पर हमारे द्वारा एक टीम को राजस्थान रवाना किया गया तथा संदिग्ध विक्की को लेकर स्वंय भी राजस्थान के लिये रवाना हुये ।

सूचना पर मै निरीक्षक मय हमराही विवेचक उ०नि० जगत शाही व टीम के संदिग्धों की तलाश हेतु थाना रामसिह पुर जिला अनूपगढ राजस्थान पंहुचा स्थानीय पुलिस के सहयोग से मुखबिर मामूर किये गये तथा एक नये बन रहे ईट भट्टे पर संदिग्धो/ अभियुक्तो के होने की जानकारी प्राप्त हुयी टीम द्वारा दबिश देकर अभियुक्त के साथ अपहृत बालिकाओ को भी बरामद किया गया। अभियुक्तो से पूछताछ के आधार पर मुकदमा उपरोक्त को धारा 137 (2)/87/61 (2) BNS व 5/6,16/17 पोक्सो एक्ट में तरमीम कर अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया अभियुक्तो को मा० न्यायालय के समक्ष पेश किया जायेगा।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त*

1. विक्की भारती S/O जयपाल भारती R/O ग्राम भूडा थाना बहेडी जिला बरेली उत्तर प्रदेश

 

2. पंकज S/O कन्हई लाल R/O ग्राम गरीबपुरा PS बहेडी बरेली उत्तर प्रदेश

 

3. शिवम भारती S/O जयपाल भारती R/O ग्राम भूडा थाना बहेडी बरेली उत्तर प्रदेश

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here