7.5 C
London
Friday, December 13, 2024

सावधान अगर उत्तराखंड अपनी गाड़ी लेकर घूमने का कर रहे हैं प्लान तो कर ले पहले यह काम नही तो हो जायेगा चालान

देहरादून।मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने उत्तराखण्ड राज्य की प्राकृतिक स्वच्छता व सुन्दरता को बनाए रखने में सामूहिक जिम्मेदारी विशेषरूप से पर्यटकों, टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेन्सी व वाहन चालकों का उत्तरदायित्व सुनिश्चित करने के दृष्टिगत उत्तराखण्ड आने वाले सभी वाहनों में Dustbin/Garbage Bag को अनिवार्यत लगाने के नियम का सख्ती से पालन करवाने के निर्देश दिए है.. मुख्य सचिव ने परिवहन विभाग द्वारा जारी आदेशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने और नियमित चेकिंग एवं चालान के निर्देश दिए…इस सम्बन्ध में पहले ही परिवहन विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश, दिल्ली, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, चण्डीगढ़, राजस्थान व मध्य प्रदेश के परिवहन आयुक्तों को भी पत्र लिखा गया है कि चारधाम यात्रा के दौरान स्वच्छता अभियान के तहत वाहन में बैठे यात्री सड़कों पर कचरा नहीं फेंक सकते तथा सभी वाहनों में Dustbin/Garbage Bag लगाना अनिवार्य है… मुख्य सचिव ने कहा कि पर्यटन प्रदेश होने के कारण राज्य की प्राकृतिक स्वच्छता बनाए रखना और पर्यावरण का संरक्षण उत्तराखण्ड के निवासियों के साथ ही हर वर्ष लाखों की संख्या में आने वाले पर्यटकों एवं श्रद्धालुओं का भी सामूहिक उत्तरदायित्व है…यह कार्य सामूहिक भागीदारी का है… उन्होंने इस सम्बन्ध में टूर ऑपरेटर्स, ट्रैवल एजेन्सी व वाहन चालकों से भी संवाद व समन्वय स्थापित करने के निर्देश दिए।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here