6.2 C
London
Sunday, December 15, 2024

उत्तराखंड से खास ताल्लुक रखते हैं NTA के नए DG प्रदीप खरोला,NEET पेपर लीक के बाद हटाए गए थे सुबोध कुमार

ब्यूरो रिपोर्ट टीटीयु:परीक्षा में हुई धांधली के बाद के डीजी के रूप में पूर्व आईएएस अधिकारी प्रदीप खरोला को नई जिम्मेदारी दी गई है… पूर्व आईएएस अधिकारी प्रदीप खरोला देहरादून से हैं… प्रदीप खरोला देश में कई शीर्ष पदों पर सेवाएं दे चुके हैं…

 

देशभर में कई बड़े पदों पर उत्तराखंड के अधिकारी अपनी सेवाएं दे चुके हैं. इस लिस्ट में पूर्व आईएएस अधिकारी प्रदीप खारोला का नाम भी आता है. पूर्व IAS अधिकारी प्रदीप खरोला का जन्म 1961 में देहरादून के गढ़ीकैंट में हुआ…प्रदीप खरोला की शुरुआती शिक्षा देहरादून के कैंब्रिज हॉल स्कूल में हुई. उनकी हायर सेकेंडरी शिक्षा उनके पिता के ट्रांसफर के चलते मऊ में हुई…

 

साल 1977 में इंदौर से बीटेक करने के बाद उन्होंने दिल्ली से एमटेक किया… साल 1985 में उनका यूपीएससी में सिलेक्शन हो गया. कर्नाटक कैडर से साल 1985 में इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस में सिलेक्शन के बाद प्रदीप खरोला ने कई अलग-अलग पदों पर अपनी सेवाएं दी. प्रदीप खरोला साल 2012-13 में कर्नाटक के मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव रहे, कर्नाटक में शहरी बुनियादी ढांचा विकास और वित्त निगम (केयूआईडीएफसी) में उन्होंने बड़ा काम किया. रिटायरमेंट के बाद भी उन्हें कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी दी गई… साल 2017 से पहले वह बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक थे… साल 2017 में उन्हें एयर इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक (CMD) की बड़ी जिम्मेदारी दी गई थी… अब प्रदीप खरोला को NTA के नए डीजी के रूप में नई जिम्मेदारी दी गई है…

प्रदीप खारोला को यह नई जिम्मेदारी मिलने के बाद उनके गढ़ीकैंट निवास और देहरादून के लोगों में बेहद खुशी देखने को मिल रही है. कैंब्रिज हाल के पूर्व प्रधानाचार्य एससी बयाला ने बताया देहरादून के सपूत प्रदीप खरोला को इस बड़ी जिम्मेदारी मिलने से तरफ खुशी का माहौल है. उन्होंने कहा जिस तरह से NEET परीक्षा धांधली के चलते लोगों का भरोसा उठा है उसे प्रदीप खरोला अपने अनुभव और ईमानदारी के दम पर दोबारा से कायम करने में सफल होंगे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here