विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण प्रेमियों ने पौधारोपण किया और पर्यावरण की रक्षा के लिए संकल्प लिया। वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ के नेतृत्व में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर ओमेक्स समिति के गंगेश पार्क में तमाम लोगों ने पौधारोपण किया और पर्यावरण को बचाए रखने का आवाहन किया ।भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने कहा कि जिस प्रकार से भीषण गर्मी का खतरा लगातार मंडरा रहा है ऐसे में सभी लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक होना होगा और जगह-जगह अपनी सुविधा के अनुसार पौधा रोपण करना होगा क्योंकि पेड़ पौधे ही प्रकृति के रक्षक हैं, जो मानव को जीवन दान देते हैं ऐसे में सभी लोग प्रकृति के साथ जुड़े और किसी भी तरह से प्रकृति से खिलवाड़ ना करें । उन्होंने कहा कि हरेला पर्व पर भी पूरे महानगर में विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया जाएगा इसका संकल्प सभी लोगों ने लिया है। विश्व पर्यावरण दिवस पर एक दर्जन से अधिक पौधारोपण किया गया। जिसमें अशोक नीम व अन्य पौधों का रोपण किया गया। जिसमें सभी लोगों ने अपना सहयोग दिया। चुघ ने कहा कि यह अभियान पिछले पांच सालों से चलाया जा रहा है।समिति के योगेश लांबा ने कहा कि पिछले कई वर्षों से पर्यावरण की रक्षा के लिए समिति की तरफ से पौधा रोपण किया जाता है जो आगे भी जारी रहेगा। इस मौके पर डेढ़ वर्षीय बालिका सुखदा गिरधर ने भी अपने हाथों से पौधारोपण किया और उसके पश्चात उसे पौधे में जल संचित किया ।इस अवसर पर जितेंद्र साहनी ,नव्या चुघ, राजेंद्र गिरधर, गौरव ग्रोवर, रजत मोंगिया, विशाल जुनेजा, भुवन पांडे ,रवि, विशेष कुमार , रिंटू बंसल ,नरेश कुमार, पुनीत आनंद,विहान लांबा, सार्थक गोड, कृष्ण भारद्वाज, अमित बंसल, विनीत सिंह, सुमित सिंह, नरेश कुमार, विक्की, विशाल आदि मौजूद थे।