4.9 C
London
Friday, December 13, 2024

अघोषित विद्युत कटौती पर भाजपा नेता विकास शर्मा का चढ़ा पारा,अधीक्षण अभियंता को सुनाई खरी खोटी

रूद्रपुर । भूरारानी क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती पर भाजपा नेता विकास शर्मा का पारा चढ़ गया उन्होंने भूरारानी के लोगों के साथ अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में पहुंचकर उनका घेराव किया और जमकर खरी खोटी सुनाते हुए आपूर्ति सुचारू नहीं होने पर सीएम से शिकायत की चेतावनी दी। जिस पर मामले को लेकर अभियंता ने तुरंत अधीनस्थ अधिकारियों को मौके पर तलब किया और व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिये। बता दें भूरारानी क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से सुबह नौ बजे से रात्रि साढ़े आठ बजे तक विद्युत कटौती की जा रही है, जिसके चलते भीषण गर्मी में लोगों का जीना दुश्वार है। लोगों की शिकायत के बावजूद विभाग कोई सुध नहीं ले रहा है। क्षेत्र के लोगों ने मामले से भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा को अवगत कराया जिस पर विकास शर्मा सोमवार को भूरारानी क्षेत्र के लोगों को लेकर अधीक्षण अभियंता शेखर त्रिपाठी के कार्यालय जा धमके और उनका घेराव कर खरी खोटी सुनाई। विकास शर्मा का कहना था कि भीषण गर्मी से जनता पहले ही बेहाल है। उपर से अघोषित विद्युत कटौती ने लोगों का जीना दूभर कर दिया है। लोगों का कारोबार भी चौपट हो रहा है। अभियंता ने एसडीओ ओर जेई को मौके पर बुलाकर समस्या के सम्बंध में जानकारी ली तो उन्होंनें बताया कि फीडर का काम चल रहा है जिस कारण कटौती हो रही है। भाजपा नेता विकास शर्मा ने व्यवस्था को शीघ्र दुरूस्त करने को कहा जिस पर विद्युत अधिकारियों ने फीडर का काम पूरा होने तक प्रातः 7 से 12 बजे तक ही कटौती करने का आश्वासन दिया। विकास शर्मा ने कहा कि व्यवस्था जल्द ठीक नहीं हुई तो मामले की शिकायत सीएम पुष्कर सिंह धामी से की जायेगी। इस दौरान उनके साथ पासर चुघ, सुशील चौहान, कपिल कालरा, पवन खुराना, भरत अग्रवाल, मुकुल झा, अनिल वर्मा, विनाद जैन, अनिल शाह, तरूण गहलौत, योगेश भारद्वाज, हरजीत सिंह, मनीष बावरा, विजय परूथी, रवि कालरा, मनोज ढींगरा, सन्नी अरोरा, रोहित कालरा, जतिन छाबड़ा, नवीन अग्रवाल, अमन कालरा, अमित कालरा आदि शामिल थे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here