12 C
London
Sunday, December 15, 2024

सहकार भारती के दो दिन के राष्ट्रीय कार्यकारिणी बैठक का हुआ समापन, सहकारिता का मॉडल बायोलॉज बनेगा बोले सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत

Manish kashyap,Chief Editor…

हरिद्वार।प्रेमनगर आश्रम में सहकार भारती संगठन के दो दिवसीय राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का हुआ समापन। बैठक मैं भारत के सभी प्रांतों से पहुंचे कार्यकर्ता भी शामिल हुए, उत्तराखंड के सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर अधिवेशन का उद्घाटन किया। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने विभिन्न स्वयं सहायता समूहों द्वारा लगाई गई स्टाल्स की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि सहकार भारती संगठन के अथक प्रयासों से ही सहकारिता के क्षेत्र में परिवर्तन हुए हैं। मोदी सरकार ने सहकारिता के लिए माडल बायलाज बनाया है। उन्होंने दावा किया की उत्तराखंड सरकार भी सहकारिता के लिए बेहतर काम कर रही है। लेकिन अब बहुत जल्द ही मोदी सरकार की तर्ज पर उत्तराखंड में भी माडल बायलाज बनाया जाएगा। सहकार भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर ने कहा कि अधिवेशन में अगले एक वर्ष का एजेंडा तय किया जाता है। निर्णय, मंजूरी, अगले साल का रोडमैप कैसे काम करेंगे, संपूर्ण विषयों पर चर्चा, सरकार की कार्ययोजनाओं में सहयोग, मोदी सरकार के विजन सबका साथ सबका विकास आदि को प्रचारित प्रसारित करते हैं।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news