रुद्रपुर। व्यापार मंडल के चुनाव में कोषाध्यक्ष पद के तेज तर्रार उम्मीदवार संदीप कुमार उर्फ संदीप राव का चुनाव प्रचार चरम पर पहुंच गया है।
आज गोल मार्केट में चुनाव प्रचार के दौरान संदीप कुमार को बाजार क्षेत्र के लोहा व्यापार मंडल, आढ़त व्यापारी, मेडिकल एवं ड्रगिस्ट एसोसिएशन बड़े व्यापारिक शहरों एवं सामाजिक चेहरों का खुलकर समर्थन मिल रहा है उनके पक्ष में भारी हुजूम जुड़ता जा रहा है, आज जनसंपर्क के दौरान व्यापारियों से रूबरू होते हुए कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशी संदीप कुमार ने कहा कि वह लंबे समय से शहर के लोगों के बीच रहते हैं और लोगों के संग उनकी परेशानियों में खड़े रहते हैं एवं सामाजिक कार्यों में हिस्सा लेते हैं और उन्होंने कहा कि आगे भी व्यापारियों को हित में हमेशा हमेशा डटकर सामना करेंगे। चुनाव प्रचार के दौरान उनके साथ ताराचंद्र अग्रवाल आढ़ती एसोसिएशन अध्यक्ष बल्लू घीक गौरव सिंघल,हर्ष वार्ष्णेय, सुरेंद्र गंगवार, अनुज दुबे, मनीष ठुकराल, मनीष मुंजाल, गौरव अनेजा, विकी सोनकर, अंकुर अग्रवाल, सचिन मुंजाल, अरुण वर्मा, हसन असकरी, सुनील आर्य, हरेंद्र राव, एवम मार्केट के तमाम लोग थे।