गदरपुर। जी हां उधमसिंहनगर के गदरपुर थाना क्षेत्र में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है जानकारी के अनुसार बताते चलें की थानाध्यक्ष गदरपुर भुवन जोशी हाईवे पर चेकिंग कर रहे थे इस दौरान उन्होंने तेज रफ्तार से आते कैंटर को रोकने की कोशिश की तो कैंटर चालक ने कैंटर की रफ्तार बढ़ा दी रफ्तार तेज करते देख पुलिस को सक हुआ और उन्होंने बेरिकेट लगाकर ट्रक को रोक लिया चेकिंग के दौरान पुलिस को 745 पेटी शराब की मिली है, इस मामले में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार भी किया है जिसकी कीमत एक करोड़ रुपए बतायी जा रही है ये राज्य की अब तक की सबसे बड़ी शराब की खेप है जो पुलिस ने बरामद की है…
लोकसभा चुनाव आते ही शराब की तस्करी की सूचना पर एसएसपी डॉ मंजूनाथ टीसी की चेकिंग के निर्देश के बाद गदरपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है…
बताते चले की इस दौरान पुलिस को मसीत की तरफ से आ रहे हैं कैंटर नंबर यूपी 22 बीटी 2263 ने अपनी स्पीड बड़ा दी और गदरपुर की और भागने लगा जिस पर पुलिस कर्मियों ने सकेनिया के पास बेरियर लगा कर कैंटर को रोक लिया और केंटर की तलाशी ली तो उसके अंदर बकार्डी ब्रांड की अंग्रेजी शराब थी पुलिस द्वारा गिनती करने पर 745 पेटी सामने आई पुलिस के अनुसार बरामद की गई शराब की कीमत एक करोड़ रुपए की है पुलिस ने इस मामले में कैंटर में मौजूद उत्तर प्रदेश के भोट क्षेत्र के रहने वाले सोनू पुत्र राम सिंह और धर्मपाल पुत्र शिवलाल को गिरफ्तार किया है पुलिस के अनुसार ये दोनों व्यक्ति लोकसभा चुनाव के मद्देनजर शराब की तस्करी कर रहे थे और उत्तर प्रदेश के जंगलो में भंडारण कर रहे थे।