6.8 C
London
Wednesday, December 11, 2024

कड़ाके की ठंड के बावजूद हरिद्वार में श्रद्धालुओं का उमड़ा जनसैलाब, गंगा स्नान कर मांगा मनोरथ, देखें तस्वीरें

हरिद्वार।मकर संक्रांति का गंगा स्नान हरिद्वार में दूसरे दिन भी जारी है, कड़ाके की ठंड और घने कोहरे के बावजूद हरिद्वार के हर की पैड़ी पर गंगा स्नान के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।

सुबह 4 बजे से ही गंगा स्नान का सिलसिला शुरू हो गया, मकर संक्रांति पर्व पर गंगा स्नान का विशेष महत्व है पौराणिक मान्यता है कि मकर संक्रांति के दिन गंगा स्नान करने और दान करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है…

इसलिए देश भर के कई राज्यों से श्रद्धालु हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए आते है और अपने मनोरथ की कामना कर कर करते है…श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं…सड़कों पर जाम ना लगे और ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू चलती रहे इसके लिए डायवर्सन प्लान भी लागू किए गए हैं…इस अवसर पर लोगों ने उड़द की दाल की खिचड़ी तिल गुड़ दान किया और पुण्य की प्राप्ति की…

वहीं, हरिद्वार पुलिस ने पूरे गंगा स्नान को अपनी तीसरी नजर में कैद कर लिया जी हां हरिद्वार पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे की मदद से इस पूरी जगह पर नजर बनाए रखी…पुलिस चप्पा चप्पा पर मौजूद रही पुलिस ने हरिद्वार में कई जगहों पर ट्रैफिक प्लान लगाकर रोड डायवर्ट कर भक्तों को गंगा स्नान करने के लिए काफी अच्छी व्यवस्था बनाकर रखी।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here