5.5 C
London
Thursday, December 12, 2024

विधायक शिव अरोरा ने 10 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित रोड शो व गांधी पार्क जनसभा के लिये पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा

*विधायक शिव अरोरा ने 10 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रस्तावित रोड शो व गांधी पार्क जनसभा के लिये पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओं का लिया जायजा, विधायक बोले ऐतिहासिक होगा मुख्यमंत्री का रोड शो व जनसभा*

रुद्रपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रुद्रपुर 10 जनवरी को प्रस्तावित गल्ला मंडी से मुख्य बाजार होते हुए रोड शो व गांधी पार्क में नारी शक्ति वन्दन कार्यक्रम के तहत आज विधायक शिव अरोरा ने जिला अधिकारी उदय राज सिंह व प्रशासन की पूरी टीम के साथ गल्ला मंडी से लेकर मुख्य बाजार होते हुए गांधी पार्क तक पैदल भ्रमण कर व्यवस्थाओ व तैयारी का जायजा लिया तो वही गांधी पार्क में भी सौन्दर्यकरण का कार्य तेजी से चल रहा है प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के स्वागत हेतु समाज के सभी लोगो मे बेहद उत्सुकता है , विधायक शिव अरोरा ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गल्ला मंडी से रोड शो करते हुए गांधी में आयोजित नारी शक्ति वन्दन कार्यक्रम में शामिल होंगे तो वही रोड शो के दौरान उनके स्वागत हेतु हमारी पर्वतीय समाज , बंगली समाज, पंजाबी समाज, पूर्वचल समाज के लोग अपने अपने परिधान में जगह जगह मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का स्वागत करेंगे तो वही व्यापारी से लेकर धार्मिक संस्थाओ के द्वारा स्वागत किया जायेगा, इस दौरान विधायक शिव अरोरा पैदल भ्रमण कर चल रही तैयारियों का जायजा लिया , ओर उन्होंने कहा ऐतिहासिक होने वाला है मुख्यमंत्री का यह रोड शो ओर गांधी पार्क स्थित सभा।

इस दौरान जिला अधिकारी उदय राज सिंह, सीडीओ विशाल मिश्रा, एसडीएम मनीष बिष्ट, एमएनए नरेश दुर्गापाल, तहसीलदार दिनेश, पीडब्ल्यूडी जेई बसेड़ा ,पुलिस के अधिकारी सीओ सिटी अनुषा, सीपीयू अधिकारी राकेश बिष्ट व भाजपा जिला महामंत्री अमित नारग, व अन्य लोग मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here