दिनेशपुर निवासी वादी की तहरीर पर पुलिस ने लिया तत्काल एक्शन नाबालिग पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले जाना व उसके साथ बलात्कार करने बिषयक दाखिल की जिसका थाना हाजा पर *FIR N0-230/2023 धारा 363/366/376 भादवि व पोक्सो अधि०* पंजीकृत कर विवेचना उ0नि0 रजनी गोस्वामी के सुपुर्द की गयी। अभि० की गिरफ्तारी हेतु थाना हाजा पर टीम गठित की गयी दौराने विवेचना सुरागरसी पतारसी करते हुये पुलिस टीम द्वारा दिनॉक-21.12.2023 को *अभि० सुमित पुत्र राधेश्याम निवासी तिलपुरी बरीराई, थाना दिनेशपुर, जनपद उधमसिंहनगर* को गिरफ्तार किया गया। अभि० को मान० न्याया0 के समक्ष पेश किया जा रहा है।