4.1 C
London
Saturday, December 14, 2024

पहाड़ों मैं बर्फबारी से सफेद चादर में लिपटीं उत्तराखंड की वादियां, पारा पहुंचा -10 पड़ रही कड़ाके की ठंड, टंकियों में जमा पानी

उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों में आज दोपहर बाद से मौसम बदला.. पहाड़ों में बर्फबारी के बाद मैदानी इलाकों में ठंड बढ़ गई है… केदारनाथ धाम में दोपहर से जमकर बर्फबारी हो रही है…

धाम में देर शाम तक लगभग चार इंच नई बर्फ जम गई थी…वहीं, द्वितीय केदार व तृतीय केदार में भी बर्फबारी हुई है। यमुनोत्री धाम, औली और चमोली के भी कई इलाकों में बर्फबारी से ठंड पड़ रही है…

वहीं, मौसम विभाग ने भी उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में हल्की बारिश और तीन हजार मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी जारी की है…

यमुनोत्री धाम सहित खरशाली गांव, जानकीचट्टी, नारायण पुरी में बर्फबारी हुई। यमुनोत्री में करीब एक घंटे तक बर्फबारी से ठंड काफी बढ़ गई है… हर्षिल में सीजन का पहला हिमपात हुआ।औली में भी बर्फबारी से मौसम सुहावना हो गया… औली का तापमान अधिकतम नौ डिग्री और न्यूनतम माइनस दो है… बदरीनाथ धाम में तापमान अधिकतम तीन डिग्री और न्यूनतम माइनस चार पहुंच गया है…

केदारनाथ में भी हाड़ कंपाने वाली ठंड पड़ रही है… सुबह के समय तापमान मानइस सात से 10 डिग्री तक पहुंच रहा है। साथ ही रात को अत्यधिक पाला गिरने से पाइपों व टंकियों में पानी जम रहा है…

उधर, लगातार बढ़ रही ठंड के कारण केदारनाथ में पुनर्निर्माण के तहत सिमेंट व कंक्रीट से जुड़े कार्य बंद कर दिए गए हैं… इन दिनों पुनर्निर्माण कार्य में 300 मजदूर जुटे हैं, जो यहां निर्माणाधीन आवासीय व व्यवासियक भवनों के कमरों व बरामदों में पत्थर बिछाने के साथ अन्य कार्य कर रहे हैं।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here