रूद्रपुर।ट्रैफिक पुलिस द्वारा आए दिन ट्रैफिक नियमों की अनदेखी करने वालों के चालान किए जाते हैं। अब 30 दिन के अंदर चालान न भरने पर मामला स्थानीय कोर्ट में पुलिस द्वारा चालान भेज दिया जाएगा, जहां वर्चुअल कोर्ट के माध्यम से चालान का ऑनलाइन भुगतान किया जाएगा.. यह कोर्ट वर्चुअल ही चालान भुगतान की प्रक्रिया को पूरा करेगी, वाहन चालक को चालान से संबंधित मामले के लिए अब कोर्ट के चक्कर नही काटने पड़ेंगे..
कोर्ट की साइट पर ही वह घर बैठे की कोर्ट का फैसला देख सकेंगे और उनके द्वारा तय चालान की धनराशि का भुगतान आदि भी कर पाएंगे पहले वर्चुअल कोर्ट की सुविधा उत्तराखंड में केवल देहरादून जिले में लागू की गई थी.. अब यह सुविधा उधम सिंह नगर सहित तीन अन्य बड़े जिलों में भी लागू कर दी गई है।