रुद्रपुर के काशीपुर रोड पर स्थित ग्राम दानपुर के रहने वाले दीपक वर्मा पुत्र स्व0 राजेश वर्मा ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की है कि बीते 13 नवंबर की शाम को करीब सात बजे उनके पड़ोस में रहने वाले हंस प्रकाश वर्मा पुत्र प्रभुनाथ ने शराब के नशे में धुत होकर धारदार हथियार लेकर उनके घर के सामने आकर काफी देर तक गाली गलौज करने लगा और उन्हें जान से मारने की धमकी देने लगा पर जब काफी समझाने-बुझाने पर भी आरोपी नहीं माना तो पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी और पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर कोतवाली पहुंच गई..
जहां स्थानीय प्रधान पति के अनुनय विनय के बाद पुलिस ने फिलहाल आरोपी को छोड़ दिया है….इस पूरे मामले का एक वीडियो भी अब सोशल मीडिया में काफी वायरल हो रहा है,जिसमें आरोपी व्यक्ति शराब के नशे में हाथ में धारदार हथियार लेकर आपत्तिजनक बातें करता हुआ नजर आ रहा है…. उधर पीड़ित ने पुलिस को सौंपी तहरीर में यह साफ कहा है कि हंस प्रकाश वर्मा और उसका भाई वेदप्रकाश वर्मा,शिव प्रकाश वर्मा के साथ-साथ उनका चचेरा भाई जितेंद्र वर्मा अब उनके परिजनों को आप जान से मारने की धमकी दे रहे हैं साथ ही पीड़ित ने तहरीर में यह भी साफ कहा है कि अगर उनके साथ कोई अप्रिय घटना घटित होती है तो इसकी जिम्मेदारी भी उपरोक्त लोगों पर ही होगी…. बहरहाल तहरीर मिलने के बाद अब पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।