रिपोर्ट: चंद्रसेन कश्यप,रामनगर।
जनपद नैनीताल के रामनगर में दर्दनाक हादसे का फुटेज सामने आया है.. जानकारी के अनुसार बताते चले की इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.. हादसे में रामनगर शहर के नामी कारोबारी के बेटे की ऑडी कार से दूसरे वाहनों का टकराना बताया जा रहा है.. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है..
जानकारी के मुताबिक रामनगर के डिग्री कॉलेज स्थित मार्ग पर ऑडी कार से बाइक सवार दो लोगों को भीषण टक्कर हो गई.. टकराव के बाद कार चालक ने वाहन पर अपना नियंत्रण खो दिया और बेकाबू कार तीन लोगों को कुचलती हुई एक नाले में जा गिरी..इस पूरे हादसे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है..
घटना शनिवार की सुबह की बताई जा रही है।इस हादसे की वीडियो में देखा जा सकता है कि दो बाइक सवार युवक अचानक गलत साइड पर आ गए तभी सामने से आ रही कार की बाइक से ज़बरदस्त भिड़ंत हो गयी. इसके बाद नियंत्रण खो चुकी बेकाबू कार आगे जाकर अन्य लोगों को भी टक्कर मारती है
इस हादसे में घायल पांच लोगों में से दो की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है।हादसा इतना भयानक था कि टक्कर लगने के बाद बाइक सवार दोनों युवक हवा में उछलते हुए सड़क पर जा गिरे.. जिसमें दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं..वहीं तीन लोगों को कुचलती हुई गाड़ी एक नाले में जा गिरी. इसमें इन तीन लोगों के साथ उनके वाहनों को भी नुकसान पहुंचा है।