रूद्रपुर।46 वाहिनी पीएसी परिसर की चाहरदीवारी से रेलिंग तोड़ चोरी कर ले जाते दो चोरों को पुलिस कर्मियों ने मौके पर दबोच लिया..जानकारी के अनुसार बताते चले की कानि. मदन लाल ने दर्ज कराई रपट में कहा है कि वह 46 वी वाहिनी पीएसी मे ड्यूटीरत था.. उसे सूचना मिली कि रेलवे पटरी शान्तिविहार के पास दो चोर पीएसी की बाउण्ड्री की लोहे की रैलिंग चोरी कर रहे हैं.. सूचना मिलने पर वह हेकानि.. हरीश सांगा, दीपक कुमार के साथ मौके पर चहुंचा। जहां देखा तो चोर पीएसी की बाउण्ड्री वाल की लोहे की रैलिंग को उखाड़ रहे थे.. दोनो लोहो की ग्रिल को उखाड़कर पास खड़े टुक-टुक मे चढ़ाने लग.. पुलिस को देखकर जब वह भागने लगे तो पीछाकर उन्हें पकड़ लिया.. उन्होंने अपना नाम पता जिशान खान पुत्र अच्छन खान निवासी इन्द्रा कालोनी, गली 2 तथा विरेन्द्र मण्डल पुत्र सुशील निवासी आदर्श इन्द्रा बंगाली कालौनी, बताया। जिशान ने बताया कि यह टुकटुक उसका हैं इसी में लोड कर ले जाने वाले थे और इसे कबाड़ी को बेच देते.. नशे की लत पूरा करने के लिए लोहा चोरी कर कबाड़ी को बेच देते हैं और जो भी रुपए मिलते है नशे में खर्च कर देते हैं। पीएसी कर्मचारियो ने दोनो के कब्जे से चोरी की गई लोहे की रैलिंग व टुकटुक संख्या 06 ईआर 4898 कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दोनों चोरों को सामान सहित गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।