रुद्रपुर:नगर को अतिक्रमण से मुक्त कराने के उदद्ेश्य से प्रशासन ने युद्ध स्तर पर अभियान चला रखा है। जिसके चलते आज जिला प्रशासन एवं नगर निगम की टीम अटरिया रोड पर बने पुल के नीचे अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करने पहुंच गई देखते ही देखते अवैध अतिक्रमण को जिला प्रशासन की देखरेख में पीला पंजा से जमीदोस कर दिया गया, पीला पंजा देख आसपास अतिक्रमण में बैठे लोगों के हाथ पांव फूल गए फिलहाल करवाई जारी है।