6.6 C
London
Thursday, December 12, 2024

किरतपुर में मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित भाजपा नेता भारत भूषण ने पौधारोपण कर किया ध्वजारोहण

रूद्रपुर। ब्लाक के ग्राम पंचायत कीरतपुर में मेरा माटी मेरा देश अभियान के अंतर्गत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित गणमान्य अतिथियों द्वारा अमृत वाटिका के तहत पौधारोपण कर ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत भूषण चुघ ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की आजादी में अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में मेरी माटी मेरा देश अभियान की शुरुआत की। जिसके तहत स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के निवास स्थानों पर उनके परिजनों का सम्मान करने के साथ साथ सेनानियों की स्मृति में पौधारोपण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सभी शहीद स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व वीर शहीद सैनिकों को हम सभी शत शत नमन करते हैं। स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं वीर शहीद सैनिकों के निवास ग्रामों से पावन मिट्टी एकत्रित कर उनकी स्मृति में बनाई जाने वाली अमृत वाटिका में अर्पित की जाएगी। श्री चुघ ने कहा कि यह देवभूमि उत्तराखंड तथा तराई क्षेत्र के लिए गौरव की बात ही कि यहां के निवासी कई स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर सैनिकों ने देश की आजादी में अपने प्राण न्यौछावर कर अपना अविस्मरणीय योगदान दिया। उनके आश्रितों के लिए सरकार द्वारा योजनाएं संचालित की गई हैं। साथ ही आश्रितों का समय समय पर शासन प्रशासन के साथ ही विभिन्न संगठनों द्वारा सम्मान किया जाता है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों से प्रभावित होकर प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयासों से प्रदेश सरकार द्वारा राजधानी देहरादून में सैन्य धाम की स्थापना की जा रही है। श्री चुघ ने सभी से स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर अपने आवास एवं प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आव्हान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते ग्राम प्रधान निर्मला सिंह ने कहा कि देश की स्वतंत्रता के नायकों की बदौलत ही आज देशवासी गुलामी की जंजीरों से मुक्त होकर स्वतंत्र देश में निवास कर रहे हैं। हम सभी का यह परम कर्तव्य है कि सभी देश की आजादी में सहयोग करने वाले सेनानियों व उनके परिजनों का सदैव सम्मान करें। साथ ही देश के प्रति अपने दायित्वों का भी निष्ठा पूर्ण निर्वहन करें। इस दौरान सहायक विकास अधिकारी धीरेंद्र कुमार पंत, ग्राम विकास अधिकारी लाल सिंह, अजय सिंह , वार्ड सदस्य जीतन नेगी, अलका त्यागी, किरण राजभर, अनिल राजभर, रुद्र मानव शिक्षा कल्याण के सचिव विजय शिकारी, विजय गुप्ता, बलजीत सिंह, मैंना देवी, रामप्रवेश पांडे, कौशल्या देवी, राजकुमारी देवी, सोनू, विमला देवी आदि मौजूद थे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here