रुद्रपुर। ट्रांजिट कैंप थाने के अंतर्गत शिव नगर क्षेत्र में डबल मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है,जानकारी के अनुसार शिवनगर में बीती रात नकाबपोश बदमाश घर में घुस गए। उन्होंने धारदार हथियारों से सोनाली पर हमला किया तो उसकी चीख पुकार सुनकर जब उसकी मां गौरी मंडल बचाने दौड़ी तो हमलावर ने उस पर भी हमला बोल दिया इतना ही नहीं संजय के पुत्र जय को भी हमलावर ने धक्का दिया और फिर इत्मीनान से फरार हो गया, बुरी तरह लहूलुहान गौरी मंडल को मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है, दोहरे हत्याकांड से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है…
इधर घटना की सूचना पर विधायक शिव अरोड़ा भी मौके पर पहुंच गए उन्होंने लोगों से जानकारी लेने के बाद रोष जाहिर किया विधायक ने पुलिस को घटना का शीघ्र खुलासा करने के भी निर्देश दिए।
(मृतक दंपति के पुत्र को ढाढस बांधते विधायक शिव अरोड़ा)
मर्डर की सूचना मिलते ही ट्रांजिट कैंप पुलिस पहुंची मौके पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा, एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का लग रहा है,लेकिन पुलिस सभी दृष्टि से फिलहाल जांच कर रही है उसके बाद ही पूरा खुलासा कर पाएंगे, उन्होंने बताया कि 4 टीम का तत्काल गठन करके आरोपी को पकड़ने के लिए लगा दिया गया है।