केदारनाथ में बर्फबारी और बारिश के बावजूद धाम की यात्रा जारी है… पहाड़ों में मौसम लगातार खराब हो रहा है.. निचले क्षेत्रों में बारिश का दौर जारी है.. बारिश के कारण आम जन जीवन भी प्रभावत हो रहा है.. आज और कल भी लोगों को बारिश से राहत नहीं मिलेगी…
26 और 27 मई को मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी जारी की है…मौसम विभाग की चेतावनी के बाद प्रशासन अलर्ट है.. यात्रियों को मौसम खराब होने की जानकारी दी जा रही है.. सुरक्षा के लिये एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम जगह-जगह तैनात की गई है..
भक्तों की आस्था खराब मौसम पर भारी पड़ रही है.. केदारनाथ पहुंचे भक्त लंबी लाइन में दर्शन करने के लिये खड़े हैं.. केदारनाथ धाम की यात्रा ने पुराने रिकार्ड तोड़ दिये हैं.. मौसम विभाग की तमाम दुश्वारियों और दो दिनों तक यात्रा बंद रहने के बाद भी एक माह में 5 लाख से अधिक यात्रियों ने बाबा केदार के दर्शन किये हैं… इस बार पिछले यात्रा सीजन के मुकाबले अधिक यात्री पहुंच रहे हैं… पिछली बार रोजाना 15 से 20 हजार यात्री केदारनाथ धाम आते थे..
इस बार 20 से 24 हजार के बीच यात्री केदारनाथ पहुंच रहे हैं… बता दें कि 25 अप्रैल को केदारनाथ धाम की याात्रा शुरू हुई थी… यात्रा शुरू होने से पहले ही केदारनाथ धाम में बर्फबारी हो रही थी… मई माह में जगह-जगह ग्लेशियर टूटने से पैदल मार्ग भी क्षतिग्रस्त हुए… दो दिनों तक धाम की यात्रा बंद रहने के बावजूद यात्रियों पर मौसम का कोई खास असर नहीं देखा गया… हजारों की संख्या में यात्री बाबा केदार के दर्शन करते रहे. नतीजा निकला कि एक माह में पांच लाख भक्त केदारनाथ पहुंच गए…
केदारनाथ धाम यात्रा का टूटा रिकॉर्ड
वर्ष 2022 की केदारनाथ यात्रा में प्रथम महीने पांच लाख नौ हजार यात्री पहुंचे… इस बार पांच लाख पन्द्रह हजार से अधिक यात्री तीस दिनों में केदारनाथ धाम पहुंच कर नया रिकार्ड बना दिया है.. रुद्रप्रयाग जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि यात्रा शुरू होने के दौरान मौसम खराब रहा… खराब मौसम की वजह से यात्रा को दो दिनों तक स्थगित भी करना पड़ा. बाजवूद इसके रिकॉर्ड संख्या में यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं… मौसम खराब होने के बावजूद प्रशासन यात्रियों को बेहतर से बेहतर सुविधाएं देने में लगा हुआ है…