4.1 C
London
Saturday, December 14, 2024

भाजपा जिला कार्यालय पर हुआ एक दिवसीय कार्यसमिति का आयोजन, प्रभारी पुष्कर काला ने रखी आगामी 30 मई से 30 जून तक के कार्यक्रमों की रूप रेखा

रुद्रपुर। आज भाजपा जिला कार्यालय बिगवाड़ा रुद्रपुर में भारतीय जनता पार्टी की एक दिवसीय जिला कार्यसमिति का आयोजन हुआ । कार्यसमिति की शुरूआत दीप प्रज्वलित एव वन्दे मातरम से हुआ। वही बैठक में स्वागत भाषण भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने किया उन्होंने कहा आज यह एक दिवसीय कार्यसमिति कई मायनों में महत्वपूर्ण है और पार्टी ने लोकसभा चुनाव का बिगुल बजा दिया है जिसमे अलगे एक माह तक लगातार कार्यक्रम चलने वाले हैं।

वही कार्यसमिति में मुख्य वक्ता के रूप में मार्गदर्शन प्रदेश प्रकोष्ठ प्रभारी व संगठन की दृष्टि से इस उधम सिंह नगर जिले के प्रभारी पुष्कर सिंह काला का प्राप्त हुआ। पुष्कर काला ने बताया हाल ही में प्रदेश स्तर पर कार्यसमिति सम्पन्न हुई है और आज सभी जिलों में एक साथ इस जिले की कार्यसमिति का आयोजन हो रहा है और जिले के बाद आगामी 26 से 27 मई तक मण्डल स्तर की कार्यसमिति का आयोजन होगा एव 28 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का आयोजन हर बूथ पर होना है । भाजपा कार्यकर्ता आधारित पार्टी है जिसमे लगातार पार्टी संगठन को मजबूत करने की दृष्टि से अनवरत कार्यक्रम चलते रहते हैं उसके ही निमित आपको बता दे केंद्र की मोदी सरकार अपने 9 साल का कार्यकाल आगामी 30 मई को पूरे करने जा रही है जिसके लिये भारतीय जनता पार्टी ने बड़े स्तर पर कार्यक्रम जनसंपर्क सम्मेलन के माध्यम से जनता के बीच मे जाने की तैयारी कर रही है या कहे कि लोकसभा चुनाव की तैयारियों से जोड़ते हुए देखा जा रहा है जिसके लिये भाजपा ने अपनी कमर कस ली है काला ने बताया 30 मई से 30 जून तक भाजपा महासम्पर्क अभियान चलाने वाली है जिसमे अनेको कार्यक्रम होने हैं लोकसभा स्तर पर 1 से 10 जून के बीच प्रेसवार्ता कर सरकार की उपलब्धि गिनाना, सोशल मीडिया इंफ्लूएसर मीट लोकसभा स्तर पर आयोजन , लोकसभा में दो विशाल जनसभा का आयोजन जिसमे राष्ट्र से केंद्रीय मंत्री रहने की उम्मीद है और 75 विशिष्ट परिवारों से जनसंपर्क 1 से 20 जून तक चलेगा विधानसभा स्तर पर , वरिष्ठ कार्यकर्ता सम्मेलन यह भी विधानसभा स्तर पर 5 से 10 जून तक होगा साथ ही व्यापारी सम्मेलन यह लोकसभा स्तर पर आयोजित किया जाना है जिसकी तिथि 6 से 10 जून रखी गयी है, विकास तीर्थ कार्यक्रम लोकसभा स्तर पर 10 से 20 जून तक, सयुक्त मोर्चा सम्मेलन विधानसभा स्तर पर 10 से 15 जून तक, लाभार्थी सम्मेलन 15 से 20 जून के बीच विधानसभा स्तर पर, योग दिवस विधानसभा स्तर पर 21 जून को , डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी बलिदान दिवस बूथ स्तर पर 23 जून, मन की बात कार्यक्रम बूथ स्तर पर 25 जून, आपातकाल दिवस पर प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन जिला स्तर पर ओर सबसे महत्वपूर्ण घर घर सम्पर्क अभियान कार्यक्रम बूथ स्तर पर होगा जिसमें हर क्षेत्र में सम्पर्क कर केंद्र सरकार की 9 साल पूरे होने पर उनको उपलब्धियों से अवगत कराना जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रम होने हैं। पुष्कर काला ने बताया महासम्पर्क अभियान के लिये जिले की टीम में इसके सयोंजक हिमांशु बिष्ट , सह सयोंजक राजेश तिवारी, सदस्य मयंक कक्कड़, हरीश खनवानी, गोपाल बोरा, राजेन्द्र श्रीधर, विकास कुकरेजा को बनाया है, वही मण्डल स्तर पर महासम्पर्क अभियान में खटीमा नगर से सयोंजक संजय पिलखवाल , सह संयोजक अनुपम शर्मा, नोसर मण्डल से मोहन ,सुरेंद्र प्रसाद, चकरपुर मण्डल से कमलदीप राणा, कुन्डल मंडेला , झनकट से महेश राणा , प्रकाश शर्मा, नानकमत्ता से तरुण राणा , विकास गुलाटी, सितारगंज अमित रस्तोगी, ललित सक्सेना, शक्तिफार्म शंकर मण्डल, अमल मण्डल, बरा से राम सिंह,धर्मेंद्र कुमार, शशिकांत, कुशल कोरंगा,किच्छा नगर से गोल्डी गोराया, नीतीश बाला, किच्छा ग्रामीण से सुशील यादव, मन्नू पाल, रुद्रपुर दक्षिणी से सुनील ठुकराल, सुरेश शर्मा,उत्तरी से राजेश जग्गा,मनोज मदान, ग्रामीण क्षेत्र से सुदर्शन विश्वास, सुब्रत बाछाड को महासम्पर्क अभियान का सयोंजक सह सयोजक पूरे जिले में इस प्रकार रचना बनाई गई हैं। पुष्कर काला ने कहा हमारा लक्ष्य है सरकार की 9 वर्ष की उपलब्धि को जन जन तक लेकर जाना और संग़ठन की सक्रियता को बूथ स्तर तक सुनिश्चित करना देश भर में करोड़ो लोगो से सम्पर्क , मिस कॉल अभियान से जोड़ना जैसे अनेको कार्यक्रम शामिल हैं । उन्होंने ने कहा इसके निमित आज कार्यसमिति का मुख्य उद्देश्य यही था कि आगामी होने वाले कार्यक्रम सफल और व्यवस्थित हो इसके लिये भाजपा के एक एक कार्यकर्ता ने कमर कस ली है और पूर्ण मनोयोग से हम केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर जनता के बीच मे जाने वाले हैं ओर हमारा संकल्प है कि एक बार फिर से 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत सुनिश्चित हो ऐसी योजना को लेकर कार्य चल रहा है और पूरा विश्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के करिश्माई नेतृत्व का लोहा मान चुका है देश की दिशा और दशा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में बदली है , ओर इसको फिर से विश्व गुरु बनाने के लिये हमारी सरकार संकल्पबद्ध है।

 

वही कार्यक्रम में प्रदेश मंत्री व जिला सह प्रभारी गुरविंदर चंडोक ने भी अपनी बात रखी उन्होंने कहा अनेक वाला एक माह बहुत महत्वपूर्ण है और जिसके लिये हम सभी को पूरी मेहनत के साथ हर कार्यक्रम को सफल बनाना है , निश्चित रूप से भारतीय जनता पार्टी का हर कार्यकर्ता कठिन से कठिन लक्ष्य को आसान बना देता है उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी सभी कार्यक्रम भव्य दिव्य होने।

 

वही कार्यमिति का समापन राष्ट्रीयगान गीत के साथ हुआ और समापन भाषण जिला अध्यक्ष कमल जिंदल द्वारा दिया गया और उनके शीर्ष नेतृत्व को विश्वास दिलाया कि आने वाले सभी कार्यक्रम सफल और ऐतिहासिक होने । वही कार्यसमिति का सफल संचालन जिले के महामंत्री अमित नारंग द्वारा किया गया। इस दौरान, जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, मेयर रामपाल, विवेक सक्सेना, महामंत्री सतीश गोयल, अमित नारंग, नेत्रपाल मौर्य, उपेंद्र चौधरी, मोर्चा जिला अध्यक्ष श्रीकांत राठौर, धीरेंद्र मिश्रा, जुल्फिकार अली, शशांक बिष्ट, विमला मन्डोला, जिला उपाध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, राकेश सिंह, राजेश तिवारी, इंद्रपाल मान, शालनी बोरा, कोषाध्यक्ष विनय बत्रा, मंत्री ओम नारयण, दिग्विजय खाती, मीडिया प्रभारी मयंक कक्कड़, गजेंद्र प्रजापति, विकास कुकरेजा, धर्मेंद्र आर्य, मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, धर्म सिंह कोली, हरीश भट्ट, मनमोहन सक्सेना, अक्षय अरोरा , अनिल यादव, अनिल मिश्रा, आदेश चौहान, जीवन धामी, विमला बिष्ट, बिट्टू चौहान, सुनील यादव, विकास सागर, स्वाति शर्मा, मोहन तिवारी, आयुष तनेजा, भुवन जोशी, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here