एसएसपी डॉ मंजुनाथ टी सी द्वारा पुलिस वेलफेयर के अंतर्गत पुलिस कार्मिकों के लिए प्योर व चील्ड वाटर हेतु उपलब्ध कराए गए फ्रीजर ।
ड्यूटी के दौरान पुलिस कार्मिकों को मिलेगा प्योर व चील्ड वाटर
आज दिनांक 23/05/2023 को एसएसपी डॉ मंजुनाथ टी सी द्वारा पुलिस बल के कल्याणार्थ विभिन्न थानों, ट्रैफिक ऑफिस व विभिन्न ड्यूटी प्वाइंट में नियुक्त पुलिस कार्मिकों के लिए *प्योर व चील्ड वाटर* हेतु दीपक सोनी प्लांट हेड सनसेरा इंजी0 लिमिटेड पंतनगर सिडकुल व उनकी टीम द्वारा सी.एस.आर. स्कीम के अंतर्गत डीप फ्रीजर उपलब्ध कराये गए l
वर्तमान समय में उत्तराखण्ड मे चार धाम यात्रा प्रचलित है, जिसमें जनपद ऊधम सिंह नगर में नियुक्त पुलिस बल, ट्रैफिक पुलिस, सीपीयू व सिविल पुलिस के कार्मिकों द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नियुक्त रहकर विषम परिस्थितियों में ड्युटी की जाती है ।