6.8 C
London
Wednesday, December 11, 2024

विधायक शिव ने भाजपा कार्यकर्ताओं सग देखी द केरला स्टोरी,मुख्यमंत्री धामी से प्रदेश में फ़िल्म को टैक्स फ्री करने की मांग

रुद्रपुर। लव जिहाद आज देश के अनेकों राज्यो में जहर के रूप में फेलता जा रहा है जिसका शिकार हमारी हिन्दू बच्चिया लगातार हो रही है वर्तमान स्थिति और देश मे लव जिहाद सुनियोजित एजंडे के तहत पूरे देश में चलाया जा रहा है उसी पर आधारित द केरला स्टोरी फ़िल्म जिसमे 32 हजार लड़कियों को केरल में किस प्रकार जेहादी मानसिकता के लोगो द्वारा हिन्दू लड़कियों को उनका ब्रेनवॉश कर उनको धर्म परिवर्तन करवाया जाता है और यह सिर्फ भारत ही नही इसका नेटवर्क सीमा पार isis द्वारा चलाया जा रहा है ऐसी ही सच्ची घटना पर आधारित यह फ़िल्म उन हमारी बहन बेटियो की सच्ची कहानी पर आधारित है।

वही आज लॉन्च हुई द केरला स्टोरी को रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ पूरे भारी संख्या बल के साथ रुद्रपुर मेट्रोपोल्स माल में फ़िल्म देखने पहुँचे। विधायक शिव अरोरा बोले यह फ़िल्म एक दर्दनाक घटना जो हमारी केरल की 32 हजार बेटियों की आपबीति पर आधारित है, वह बोले यह फ़िल्म देख के ह्रदय में कष्ट हुआ किस प्रकार सुनियोजित तरीके से जिहादी मानसिकता के लोग हमारी बहन बेटियों को किस प्रकार इस्लाम धर्म अपनाने के लिये प्रेरित करते हैं उसके बाद उनको जिहाद के रास्ते पर चलने ओर देश विरोधी गतिविधियों को करने के लिये तैयार करते हैं , वही साथ ही isis आतंकी संगठन के एजेंडे के तहत ऐसी बच्चियों को सीरिया जैसे देश भेजा जाता है , जहां वह मानव बम के रूप में तैयार की जाती है और इसने राष्ट्र ही नही अंतरास्ट्रीय स्तर पर बहुत बड़े आतंकी संगठन इसमे जुड़े हैं यह देश के लिये घातक है, जो इस फ़िल्म में दर्शाया गया। विधायक शिव अरोरा ने कहा आज उन्होंने जन जगरण के लिये सभी कार्यकर्ताओं के साथ यह फ़िल्म देखी है और सभी से आग्रह भी किया है कि हमारे समाज मे जगरूकता ओर यह लव जिहाद के जहर से अपनी बेटियों को सुरक्षित करने के लिये यह फ़िल्म देखे और हिन्दू समाज को जगरूक करे। वही विधायक शिव अरोरा ने भी विधानसभा सत्र के दौरान लव जिहाद लेंड जिहाद से हो रहे उत्तराखंड में जनसंख्या असन्तुलन के विषय को सदन में उठाया था, वही इस विषय पर प्रदेश की पुष्कर धामी सरकार ने भी प्रमुखता से लेते हुए पूरे प्रदेश में अवैध रूप से हो रहे लेड जिहाद के तहत हो रहे अतिक्रमण को हटाने का जो अभियान लिया है उसके लिये प्रदेश की धामी सरकार का धन्यवाद प्रकट किया । वही विधायक शिव अरोरा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नाम लिखित पत्र लिखकर पूरे प्रदेश में द केरला स्टोरी को पूरे प्रदेश में टैक्स फ्री करने की मांग की , जिससे पूरे प्रदेश में अधिक से अधिक लोग इस फ़िल्म की सच्ची घटना को देख सके। इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, प्रदेश महामंत्री ओबीसी नेत्रपाल मौर्य, जिला महामंत्री,अमित नारंग, उपेंद्र चौधरी, सुरेश कोली, रामप्रकाश गुप्ता, मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, हरीश भट्ट, वेद ठुकराल, सोनू अनेजा,मयंक कक्कड़, योगेश वर्मा, अजय मौर्य, महि सकलानी, श्वेता मिश्रा, रश्मि रस्तोगी, फरजाना बेगम, राधेश शर्मा, सोनू अनेजा, मनोज मदान, किरन विर्क, भूपराम, सुनील यादव, राज कोली, चन्द्रपाल, रामकिशन कोली, शिवकुमार गंगवार, डी के गंगवार, राजेश गर्ग, विकास सागर, महेश कोली, सुनील बालमीकी, शम्मी गुप्ता, ममता गोलदार, सुनील सागर, सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here