रुद्रपुर: रुद्रपुर के पॉस इलाका कहे जाने वाले मेट्रोपोलिस मॉल के नजदीक आज दिनदहाड़े मगरमच्छ के मिलने से दहशत फैल गई आनन-फानन में वन विभाग की टीम एवं पंतनगर क्षेत्र की पुलिस ने मोर्चा संभाला,मगरमच्छ आबादी क्षेत्र में बारिश के बाद बाहर आकर लोगों में दहशत फैला रहे हैं ..
वन विभाग ने शहर के मेट्रोपोलिस मॉल के नजदीक एनएच 74 से सटे नाले से लगभग 6 फीट लंबे खूंखार मगरमच्छ को स्थानीय लोगों की मदद से पकड़ा है…
वन कर्मियों ने उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पकड़े गए मगरमच्छ को सुरक्षित जगह पर ले गए.. मगरमच्छ को तराई वन प्रभाग के डीएफओ द्वारा वैभव कुमार सिंह ने जाबाजी दिखाते हुए पकड़ा..
मगरमच्छ ने किसी पर हमला नहीं किया.. लेकिन उसे पकड़ने के दौरान कई बार मगरमच्छ ने भीड़ में खड़े लोगों की तरफ हमला करने की कोशिश की.. हालांकि वन कर्मियों और स्थानीय लोगों ने जाल के मदद से मगरमच्छ को काबू करते हुए पकड़ लिया।