4.1 C
London
Saturday, December 14, 2024

रुद्रपुर:1 करोड़ से अधिक माल एवम टायरों सहित चोरी हुए मुंजाल ट्रांसपोर्ट के ट्रक को पुलिस और SOG की संयुक्त टीम ने किया बरामद,ड्राइवर और क्लीनर गिरफ्तार

बीते 1 माह पूर्व रुद्रपुर के जानेमाने मुंजाल ट्रांसपोर्ट के हरिद्वार से चोरी हुए लगभग 1 एक करोड़ से अधिक रुपए के टायर एवं माल से लदे ट्रक को पुलिस ने बरामद कर लिया है….चोरी की इस बड़ी वारदात को अंजाम देने वाले वाले ड्राइवर और क्लीनर को आखिरकार 1 महीने की कड़ी मशक्कत के बाद आज पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार कर लिया है…हम आपको बता दें कि इस पूरे मामले में पुलिस ने चोरी हुए ट्रक में मौजूद 60 लाख रुपए के टायरों को खरीद कर अपने गोदाम में रखने वाले अमरोहा निवासी एक व्यक्ति को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था…लगभग 1 करोड़ रुपए की इस बड़ी चोरी का खुलासा करने में जिले के तेजतर्रार एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देशन में रुद्रपुर कोतवाली में तैनात सब इंस्पेक्टर महेश कांडपाल की भूमिका काफी सराहनीय रही..

महेश कांडपाल ने दिन रात एक कर एसओजी की मदद से इस पूरे मामले का खुलासा कर चोरी हुए 60 लाख रुपए के टायरों सहित ट्रक को भी बरामद कर लिया….हम आपको बता दें कि जिले में ऐसा पहले कभी भी नहीं हुआ कि चोरी हुआ माल पुलिस ने 100 फ़ीसदी बरामद किया हो…बहरहाल इस पूरे मामले में अब पुलिस गिरफ्तार ट्रक चालक और क्लीनर को जेल भेजने की तैयारी कर रही है…उधर प्रारंभिक जानकारी के अनुसार ट्रक चालक ने एक सुनियोजित ढंग से एक रणनीति के तहत मुंजाल ट्रांसपोर्ट में नौकरी हासिल की थी और बाद में विश्वास जमाने के बाद इस बड़ी वारदात को अंजाम दे दिया… फिलहाल पुलिस गिरफ्तार ट्रक चालक की आपराधिक कुंडली भी खंगाल रही है।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here