उत्तराखण्ड के सभी होनहार क्रिकेट खिलाड़ियों को अत्यंत हर्ष होगा कि उत्तराखंड में पहली बार UPL “उत्तराखण्ड प्रो क्रिकेट लीग” का आयोजन किया जा रहा है, उत्तराखण्ड प्रो क्रिकेट लीग (UPL) के अध्यक्ष श्री डी. बी. चन्द जी ने बताया कि लीग में सम्मिलित होने के लिए खिलाड़ियों के ट्रायल (परिक्षण) की प्रक्रिया 25-26 फरवरी को रुद्रपुर किच्छा रोड़ नीयर चंदोला मेडिकल कॉलेज DPS ( दिल्ली पब्लिक स्कूल क्रिकेट अकादमी) के मैदान में सुबह 9 से शाम 4 बजे तक सुनिश्चित हुई है। ट्रायल प्रक्रिया से चयनित खिलाड़ियों को बाद में आक्शन के माध्यम से अलग अलग टीमों के लिए चयन प्रक्रिया का पुन: आयोजन होगा ! प्रतिभाग हेतु इच्छुक खिलाड़ी निर्धारित समय और तिथि पर ट्रायल हेतु मैदान में पहुँचे। ट्रायल निःशुल्क लिया जाएगा।
संपर्क हेतु:
Navin chand (7078888172)
Keshav chand (8691085810)