राहुल
केलाखेड़ा। पुलिस ने प्रधान पति संग अभद्रता कर धक्के देकर थाने से बाहर निकाल दिया, जिस पर क्रोधित ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर थाने के गेट पर धरना दिया। पुलिस ने धरने पर बैठे लोगो को जबरन उठाया।
केलाखेड़ा थानाध्यक्ष ललित मोहन रावल ने बताया कि दो माह पूर्व दो पक्षो पर हुए मुकदमे में एक पक्ष के चार लोग नामजद थे जो कि मुकदमे के पश्चात पंजाब रूई तोडने चले गये थे। दौरान ए विवेचना विवेचक द्वारा उनसे सम्पर्क करने की कोशिश की गई,, परंतु कोई सम्पर्क नही हो पाया। जानकरी मिली कि नामजद लोग गॉव मे मौजूद हैं, जिनके बयान दर्ज करने के सन्दर्भ में नामजद अभियुक्त बरित सिंह पुत्र अर्जुन सिंह को एसआई गणेश पाण्डेय थाने लाये। जिस पर रम्पुराकाजी ग्राम प्रधान के पति ने वांछित के परिजनो के साथ थाने आकर हंगामा करना शुरू कर नारेबाजी करनी शुरू कर दी। प्रकरण में आज सुबह किसान संगठन भी केलाखेड़ा पहुंचा और धरना प्रदर्शन को समर्थन किया। प्रदर्शन के दौरान बुजुर्ग सिख की पगड़ी उतारने के गंभीर आरोप लगाकर आरोपित पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई न होने पर धरना प्रदर्शन जारी रखने की चेतावनी दी गई।