देहरादून। डोईवाला चीनी मिल के पेराई सत्र के शुभारंभ के मौके पर प्रदेश के गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कंठ मुख से मिल में की गई व्यवस्थाओं को सराहा और अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह की पीठ थपथपाई।
चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारंभ गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा, वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल व विधायक बृजभूषण गैरोला ने क्रेन का बटन दबाकर किया। इस अवसर पर पहला गन्ना लाने वाले किसान वेदप्रकाश और ओमप्रकाश कम्बोज को पारितोषिक और कंबल देकर सम्मानित किया गया। गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने मिल परिसर में बनाए गए किसान भवन का लोकार्पण किया। मिल में इस बार जो सुविधाएं किसानों के लिए जुटाई गई हैं, उनका अवलोकन करने के बाद गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा और वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह की पीठ थपथपाने से खुद को रोक नहीं सके। कहा कि मिल में हुए बदलाव से किसानों का भरोसा बढ़ेगा। कहा कि अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने किसान और मजदूर हित में अनुकरणीय कार्य किया है। ऐसी व्यवस्था अन्य चीनी मिलों में भी होनी चाहिए। साथ ही कहा कि अधिकारी यदि बेहतर कार्य करते हैं तो जनता में सरकार की छवि अच्छी बनती है।
इस सत्र में 32 लाख क्विंटल गन्ने की पेराई का लक्ष्य रखा गया है। गन्ना मंत्री सौरभ बहुगुणा ने कहा कि इस बार पिछले सालों की तुलना में अधिक रिकवरी के साथ अधिक गन्ने की पेराई करेंगे। मिल प्रशासन ने यह सुनिश्चित किया है कि ब्रेक डाउन भी कम से कम हो। बेहतर कार्य प्रणाली अपनाने से मिल का लाभांश बढ़ना निश्चित है। मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि सरकार किसानों की हितैषी है और उनकी समस्याएं दूर करने का प्रयास किया जा रहा है। सरकार का उद्देश्य किसान की आय बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि डोईवाला शुगर मिल में ईडी ने व्यक्तिगत रुचि लेकर जो व्यवस्थाएं जुटाई हैं वह काबिले तारीफ है। उन्होंने बेहतर संदेश देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं।
मिल के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह ने कहा कि वे किसान और श्रमिक हित में कार्य कर रहे हैं। सभी को बेहतर सुविधाएं मिल सकें, ऐसी व्यवस्था की गई है ताकि पेराई सत्र का संचालन बेहतरीन ढंग से हो सके। कहा कि चीनी मिल इस बार मुनाफे की ओर बढ़ेगी, ऐसा उन्हें विश्वास है।