6.8 C
London
Wednesday, December 11, 2024

दर्द से बिलखती मां के इलाज का झांसा देकर किशोरी का कर दिया सौदा, पागल के साथ करा दिए फेरे

रुद्रपुर । एक विधवा महिला की गरीबी और बीमारी का लाभ उठाकर कुछ लोगों ने उसकी नाबालिग बेटी को गायब करके उसे तीन लाख रुपए में बेच दिया और उसकी शादी एक पागल और दिव्यांग शख्स से करा दी। आरोपी तीन लाख रुपए लेकर फरार हो गए। किशोरी की गुमशुदगी की सूचना पर पुलिस ने नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले जाकर शादी के लिये ऊंचे दामों पर बेचकर पैसा कमाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है।

थाना कुंडा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम इस्लामनगर में किराये के मकान में निवास करने वाली एक महिला जो कि मूल रूप से ग्राम हल्दुआ रामपुर थाना कांठ जिला मुरादाबाद की रहने वाली है ने 15 नवंबर को थाना कुंडा में आकर सूचना दी कि उसकी नाबालिग पुत्री 26 अक्टूबर को दिन के करीब दो बजे से कहीं गुम हो गई है। काफी खोजबीन करने के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल पा रहा है । इस सूचना पर थाना कुंडा में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई।

इस मामले की विवेचना चौकी प्रभारी के सुपुर्द की गई तथा मामले के खुलासे के लिये थानाध्यक्ष थाना कुण्डा के नेतृत्व में दो उप निरीक्षक के सहनेतृत्व में टीमों का गठन किया गया तथा प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए इस मामले में गुमशुदा की खोजबीन शुरू की गई। गुमशुदा की खोजबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला मूल रूप से गांव हल्दुआ रामपुर थाना कांठ जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश की रहने वाली है तथा वह ग्राम इस्लामनगर में करीब दो माह से किराए के कमरे में रह रही है। उसके पति की मृत्यु करीब चार वर्ष पूर्व हो चुकी है। महिला की आर्थिक तंगी इतनी थी कि वह अपने गाल में उपजे एक बड़े हुए ट्यूमर का भी इलाज भी नहीं करा पा रही थी और रात दिन दर्द से परेशान रहती थी। इसी बीच उसके पड़ोस में रहने वाली एक शातिर गिरोह की महिला सोनिया कुमारी व उसके मुंह बोले पति राजू द्वारा गुमशुदा नाबालिग को मां का ईलाज कराने के नाम पर अपने विश्वास में लेकर जाल में फंसा लिया। उन दोनों ने मौके का फायदा उठाकर इस नाबालिक लड़की को बहला फुसला कर राजस्थान ले गये । वहां उक्त दोनों ने पूर्व से अभियुक्त के परिवार से इस शर्त के साथ शादी तय की थी कि वह उस लड़की को बेचने के बदले में ₹300000 दे देगें । अभियुक्त पक्ष में जिसके साथ उक्त नाबालिग की शादी होनी थी वह एक पागल व्यक्ति व दिव्यांग है। इस महिला एवं उसके मुंह बोले पति ने उसे बहला-फुसलाकर ले जाकर तीन लाख रुपए में अभियुक्त पक्ष को बेच दिया तथा रुपये वहां से भाग गए। तब से उन्होंने अपना मोबाइल भी स्विच ऑफ कर लिया था। पुलिस ने अपने मुखबिर व सर्विलांस की मदद से अपने अथक प्रयास से करीब एक सप्ताह के अन्दर उस नाबालिग बालिका को उस नर्क भरी जिंदगी से राजस्थान ग्राम-मेवली थाना कोट्कासिम जिला अलवर राजस्थान जाकर निकालकर बरामद कर लिया और इस काम को अंजाम देने वाले गिरोह का भी भंडाफोड़ किया है। इस मामले में शामिल उस दिव्यांग के साथ शादी कराने वाले पिता मनोज कुमार पुत्र प्रहलाद निवासी ग्राम-मेवली थाना कोट्कासिम जिला अलवर राजस्थान को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरोह के प्रकाश में आये अन्य सदस्य सोनिया कुमारी पत्नी शिशुपाल निवासी केवलगढ़ी, हाथरस उ0प्र0 व उसके साथी राजू पुत्र पूरन सिंह निवासी माधावाला गढी, सुनील देवी पत्नी मनोज कुमार व उनके पुत्र मोनू पुत्र मनोज कुमार निवासीगण ग्राम मेवली थाना कोटकासिम जिला-अलवर राजस्थान के विरुद्व धारा 363, 368, 376, 506 व धारा पोक्सो एक्ट और बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गयी है। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here