रुद्रपुर। जसपुर के कोतवाल रहे अशोक कुमार पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली युवती हिना रावत को आज पुलिस ने आवाज विकास स्थित होटल से एक युवक के साथ गिरफ्तार कर लिया। उसने गलत आईडी कमरा ले रखा था।
युवक पर आरोप था कि वह अपनी पत्नी का सामान चुरा कर लाया था और गलत आईडी पर दूसरी महिला के साथ यहां रुका हुआ था। चौकी इंचार्ज नीमा बोरा ने बताया इनके खिलाफ 420, 504, 506, 379, 411 कि तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया जा रहा है और उन्हें जेल भेजने की तैयारी की जा रही है।
गौरतलब है कि उक्त हिना रावत ने डीजीपी के समक्ष पेश होकर जसपुर के तत्कालीन कोतवाल पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे, जिन पर कोतवाल को सस्पेंड किया गया था। बाद में वह अपने बयान से मुकर गई थी। अब वह पहचान छिपा कर आवास विकास स्थित होटल में रह रही थी।