रुद्रपुर । किच्छा में बिगड़ती कानून व्यवस्था के खिलाफ विधायक तिलकराज बेहड़ ने एसपी कार्यालय के गेट पर धरना देकर प्रदर्शन किया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद बेहड़ समर्थक और कांग्रेसियों ने पुलिस प्रशासन हाय-हाय के नारे लगाए और निष्पक्ष अधिकारियों की तैनाती की मांग की। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने धरनास्थल पर पहुँच कर विधायक बेहड़ को उठाया और दफ्तर में बिठा कर बात की।
विधायक तिलकराज बेहड़ का आरोप है कि पूर्व विधायक राजेश शुक्ला, भाजपा और पुलिस के संरक्षण से कांग्रेस समर्थकों के साथ मारपीट की वारदातें हो रही हैं।व्यापारी नेता गुलशन सिंधी का मामला हो या फिर निर्मल हंसपाल के बेटे दीप हंसपाल पर हमले का, सभी घटनाओं का पुलिस ने गलत तरीके से खुलासा किया है। इसी को लेकर बेहड़ ने आज एसएसपी कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। बेहड़ के समर्थन में सुबह से ही कांग्रेसी एसएसपी कार्यालय के गेट पर जमा होना शुरू हो गए थे। अपराह्न करीब 11:30 बजे धरना शुरू हुआ। एसएसपी मंजूनाथ ने धरनास्थल पर पहुंच कर नाराज बेहड़ को उठाया। विधायक ने कहा कि किच्छा के पुलिस अधिकारी निष्पक्ष नहीं हैं। उन्होंने जांच की मांग की।
धरना प्रदर्शन में महानगर अध्यक्ष जगदीश तनेजा, पूर्व पालिकाध्यक्ष मीना शर्मा, हरीश बावरा, व्यापारी नेता संजय जुनेजा, हरीश अरोरा, किसान नेता तजेंद्र सिंह विर्क, पार्षद मोनू निषाद, किच्छा पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, राजेश बंसल समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।