6.9 C
London
Thursday, November 28, 2024

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाइवे पर कार अनियंत्रित होकर खाई में गिरी

देहरादून। ऋषिकेश-बदरीनाथ नेशनल हाइवे पर गूलर के समीप सोमवार की देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। उसमें सवार तीन लोगों को अत्यंत विषम परिस्थितियों में एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला। तीनों को एंबुलेंस के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया।

प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक सोमवार देर रात्रि SDRF को पुलिस चौकी ब्यासी द्वारा सूचित किया गया कि गूलर के पास एक कार दुर्घटनाग्रस्त हुई है जिसके रेस्क्यू हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है। उक्त सूचना मिलते ही HC सुरेश प्रसाद के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त वाहन (UK07 DS 8486) पौड़ी से ऋषिकेश की ओर आ रहा था, ब्यासी और शिवपुरी के बीच मे गूलर पुल के पास उक्त वाहन अनियंत्रित होने से मुख्य मार्ग से पलट कर लगभग 20 मीटर नीचे खाई में पेड़ पर फंस गया। वाहन में 03 लोग सवार थे, जो घायल व घबराये हुए थे। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि के घनघोर अंधेरे व अत्यधिक विषम परिस्थितियों में सावधानीपूर्वक रोप के माध्यम से घायलों तक पहुँच बनाई तत्पश्चात धीरे-धीरे तीनों को सुरक्षित बाहर निकाल कर एम्बुलेंस के माध्यम से अस्पताल भिजवाया गया। घायलों में चालक अनिल कुमार, विक्रम सिंह, एवं किशन लाल तीनो पौड़ी के निवासी बताये गए है।

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here