रुद्रपुर। पिछले कई माह से उत्तराखंड जल निगम रुद्रपुर द्वारा सप्लाई किए जा रहे दूषित जल से शहरवासी परेशान हैं वही दूषित जल में कीड़े तक पाए जा रहे हैं। जिस से बड़ों का बच्चों में पेट से संबंधित बीमारियों का ग्राफ बढ़ा है।
यदि जीवन कहे जाने वाला जल ही दूषित हो जाए तो आम आदमी क्या करें । एक तरफ जहां शहर दिन प्रतिदिन प्रगति कर रहा है वहीं दूसरी तरफ शहरवासी बरसों पुरानी टूटी हुई पाइपलाइन के जरिए दूषित पानी पीने को मजबूर है। शहर में हजारों एसे परिवार हैं जो वाटर प्यूरीफायर (जल को साफ करने का यंत्र) का इस्तेमाल नहीं करते हैं जो पूर्णतया पेयजल निगम द्वारा सप्लाई जल पर ही आश्रित हैं इसके बाबत विभाग को कई बार सूचित किए जाने पर भी विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई जानकारी लेने पर पाइपलाइन कहां टूटी हुई है यह नहीं पता लग पा रहा कहकर पल्ला झाड़ दिया जाता है अधिकारियों का यह भी कहना है कि पाइप लाइन बहुत नीचे हो गई है और ऊपर सीसी सड़क के होने से भी टूटी हुई पाइपलइन का पता नहीं लग पा रहा है। परंतु अभी भी विभाग के अधिकारी परिणाम देने से बहुत दूर हैं। सवाल यह है कि क्या निगम किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा है।