अंकिता भंडारी हत्याकांड में सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद पूरे प्रदेश भर में शासन प्रशासन अलर्ट हो गया है। इस मद्देनजर जनपद ऊधम सिंह नगर में मानकों को चेक करने और होटल में कर्मचारियों का सत्यापन के लिए जिलाधिकारी के निर्देशों पर जनपद ऊधम सिंह नगर के सितारगंज में एसआई विनोद फर्त्याल के नेतृत्व में क्षेत्र में होटल के खिलाफ चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसके तहत पुलिस ने क्षेत्र के कई होटलो में दस्तावेजों के साथ कर्मचारियों का सत्यापन की जांच की। इस दौरान विनोद फर्त्याल के दिशा निर्देश में क्षेत्र के कई होटलों पर चेकिंग अभियान चलाया गया और सख्ती के साथ जांच की गई वही हमसे बातचीत में एसआई विनोद फर्त्याल ने बताया कि चेकिंग अभियान के दौरान क्षेत्र में छोटे बड़े सभी होटलों में सख्ती के साथ चेकिंग की गई है जहां पर किसी भी तरीके की कोई अनियमितता सामने नहीं आई है भविष्य में भी होटलों खिलाफ चेकिंग अभियान इसी प्रकार जारी रहेगा। नियम के विरुद्ध होटल चलाने और कर्मचारियों का सत्यापन ना करने वाले होटल के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।