6.9 C
London
Thursday, November 28, 2024

श्रवण मरण की लीला का मार्मिक मंचन


रुद्रपुर इंदिरा कॉलोनी । श्री शिव नाटक क्लब के तत्वाधान में प्रभु श्री राम जी की लीला मंचन के द्वितीय दिन मंचन का शुभारंभ रुद्रपुर के प्रथम नागरिक मेयर रामपाल सिंह द्वारा किया गया, पंडित शुभम शर्मा द्वारा विधिवत रूप से पूजन किया गया उपरांत मेयर रामपाल सिंह द्वारा दीप प्रज्वलित कर रामलीला का शुभारंभ किया गया
उनके साथ नगर निगम के पार्षद अंबर सिंह, आयुष तनेजा, सुशील चौहान एवम जतिन नागपाल भी उपस्थित थे मेहर रामपाल सिंह ने बताया कि प्रभु श्री राम जी की लीला का मंचन देखने से हमें अपने संस्कारों को उत्तम बनाने में मदद मिलती है, उन्होने कहा कि उनका सपना है कि इस इंद्रा कॉलोनी के रामलीला मैदान को वो रुद्रपुर सिटी क्लब की तरह विकसित करें जिससे कि क्षेत्रवासियों को धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों हेतु एक सक्षम एवं व्यवस्थित स्थान मिल सके , उन्होने प्रथम चरण में रामलीला मैदान के सौंदर्यीकरण हेतु सहयोग देने की घोषणा की और श्री शिव नाटक क्लब को इस धार्मिक आयोजन हेतु अपनी शुभकामनाए प्रेषित की।

श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारों एवं पदाधिकारियों द्वारा मेयर रामपाल सिंह को एवं पार्षद अंबर सिंह, आयुष तनेजा एवं सुशील चौहान पटका ओढ़ाकर सम्मानित किया गया और यादगार के रूप में प्रभु श्री राम जी की प्रतिमा स्मृति चिन्ह के रूप भेंट की गई

रामलीमा के मंचन में श्री शिव नाटक क्लब के कलाकारो द्वारा रावण वेदवती संवाद से लेकर श्रवण मरण तक की लीला का बड़ा ही सुंदर मंचन किया गया जिसमे रावण की भूमिका जीतू गुलाटी, वेदवती की भूमिका मनोक बठला, श्रवण की भूमिका डंपी चोपड़ा , वशिष्ठ विशाल गुंबर , दशरथ नरेश घई ,ज्ञानवाती सन्नी घई, शांतनु विशान्त भसीन एवं सत्याकीरती की भूमिका अदित्य कुमार ने निभाई , मंच संचालन निर्देशक जॉली कक्कड़ द्वारा किया गया ।

इस अवसर पर श्री नाटक क्लब के सरपरस्त मंगत सिंह खुराना ,संजय ठुकराल , अध्यक्ष जगदीश सुखीजा, महामंत्री राजकुमार भुसरी, राकेश छावड़ा, उपाध्यक्ष बिट्टू अरोरा, अवतार सिंह खुराना, ,कोषाध्यक्ष बबलू घई, प्रचार मंत्री जगमोहन अरोरा , मंत्री विजय परुथी, भारत भूषण ,गौरव गांधी, वरुण जल्होत्रा ,सौरभ भुसरी , रमेश गुलाटी राजीव भसीन, अमर परुथी, चेतन खनिजो, राजीव झाम, गर्व गुलाटी, हिमांशु पारीख आदि उपस्थित थे।

आज की लीला के मंचन मे जनम, सीता जन्म, राक्षसो की खरबसतियाँ , ताड़का का तांडव , ताड़का वध, सुबाहु वध दिखाया जाएगा

spot_img
spot_img
Manish Kashyap
Manish Kashyap
हमारा उद्देश्य देश, प्रदेश की हर ताजा खबर सत्यता के साथ सबसे तेज सबसे पहले आप तक पहुंचाना है।
Latest news
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here