गरमपानी। बुधवार को मझेडा़ ग्राम पंचायत के चूवारी तोक निवासी भरत पांडे (34) पुत्र हरीश पांडे घर के समीप ही पानी की टंकी की सफाई कर रहा था। एकाएक लोहे का पाइप ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन से टकरा गया जिसके चलते हरीश पांडे करंट की चपेट में आ गया। जिसके बाद परिजन व स्थानीय निवासी आनन-फानन में घायल युवक को निजी वाहन से ऐसी गर्म पानी लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।