रुद्रपुर। शहर की यातायात व्यवस्था में सुधार के लिए यातायात पुलिस ने डीडी चौक पर ई-रिक्शा खड़े करने पर रोक लगा दी है। यदि कोई ई रिक्शा डी डी चौक पर खड़ा मिला तो सख्त कार्रवाई की जाएगी
। शहर के व्यस्ततम चौराहे डी डी चौक पर ई रिक्शा खड़े होने से जाम लगा रहता है । यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की चेकिंग के बावजूद डीडी चौक पर दुकानों के आगे ई रिक्शा खड़े किए जा रहे हैं। एसएसपी डाक्टर मंजूनाथ टीसी ने बताया कि शहर में यातायात सुधारने के लिए डीडी चौक पर ई-रिक्शा खड़ा करने पर रोक लगाई गई है ।एसएसपी ने कहा कि अग्रसेन चौक की तरफ से आने वाले ई-रिक्शा डीडी चौक पर नहीं जाएंगे किच्छा बायपास रोड से आने वाले ई रिक्शा महाराजा पैलेस से आगे नहीं जाएंगे। इसके बावजूद ई रिक्शा चालकों ने मनमानी की तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने आरटीओ कार्यालय में करीब 5500 ई-रिक्शा पंजीकृत है। जबकि शहर में इससे 2 गुना ई-रिक्शा संचालित हो रहे हैं। जिस कारण शहर की यातायात व्यवस्था बिगड़ती जा रही है।