उत्तराखंड की महिलाओं को तीस प्रतिशत आरक्षण दिए जाने की मांग करते हुए किया प्रदर्शन
उत्तराखंड मे प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्राओं ने राज्य सेवा परीक्षाओं में उत्तराखंड की महिलाओं को तीस प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण दिए जाने की मांग करते हुए हरिद्वार के शिवालिक नगर चौक पर राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी के नेतृत्व मे जोरदार नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। वही प्रदर्शन करने वाली महिलाओ ने बताया कि उत्तराखंड सम्मिलित राज्य अधीनस्थ प्रवर सेवा के 318 पदों की प्रारंभिक परीक्षा 3 अप्रैल को कराई गई।
जिसकी मुख्य परीक्षा 14-17 अक्टूबर को प्रस्तावित है। लेकिन इस बीच हाईकोर्ट के राज्य की महिलाओं को मिलने वाले 30 प्रतिशत आरक्षण को असंवैधानिक मानते हुए समाप्त कर दिया गया है। सरकार से मांग करते हुए बताया की महिलाओ उत्तराखंड मे सभी महिलाओ को आरक्षण दिया जाना चाहिए, साथ ही बताया कि पर्वतीय महिलाओं की विषम परिस्थितियों को समझते हुए महिलाओं को राज्य सेवाओं में 30 प्रतिशत आरक्षण दिया गया था। कहा कि पूर्व की तरह ही राज्य में महिलाओं के 30 प्रतिशत आरक्षण को बहाल किया जाए।