देहरादून । मालदेवता क्षेत्र में अतिवृष्टि से कई गांव में भारी तबाही मची है। कई मकान मलबे में दब गए हैं। जगह-जगह रास्ते टूटने से आवाजाही भी बाधित हो गई है। इस दौरान कई लोग घायल और लापता हो गए। कई लोगों को राहत बचाव दल ने सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। जबकि तीन घायलों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एअरलिफ्ट कराया गया। तबाही के कारण अभी भी दून में 7 लोग लापता हैं। जिनके भी खोजबीन जारी है। शुक्रवार देर रात हुई अतिवृष्टि से मालदेवता, सरखेत, तिमिलि, मानसिंहवाला, भैंसवाड़ा, सेरकी, छमरोली आदि स्थानों में भारी तबाही मची।